नगर के मेडिकल व्यापारियों की नगर निरीक्षक ने बैठक ली
मानवीय् मूल्य को महत्व देते हुए ऐसे लोगों को दवा का विक्रय कभी ना करें -सुनील तिर्की
नवभारत news24/रमेश मित्तल /दल्लीराजहरा।कल दिन सोमवार को दल्ली राजहरा नगर के मेडिकल संचालको की बैठक पुलिस थाना परिसर में टी आई सुनील तिर्की ने ली । मानवीय् मूल्य को महत्व देते हुए ऐसे लोगों को दवा का विक्रय कभी ना करें जो इनका उपयोग नशा के लिए करते हो ।किसी भी तरह के परेशानियां के लिए पुलिस की मदद ले। नारकोटिक एक्ट वाली दवाइयां का विक्रय निर्धारित नियमों के अनुसार ही करें। वर्तमान परिवेश के साथ अपने दुकान को अपडेट करते हुए अपने दुकान के भीतर और बाहर सीसीटीवी कैमरा भी अवश्य लगाए जिससे व्यवसायिक व सामाजिक लाभ की प्राप्ति हो सके एवं टी आई द्वारा और भी कुछ सुझाव हो तो बताये ऐसा कहा गया। इस बैठक में रवि जायसवाल,डॉ. रूप आनंद दासानी अशोक जैन, सोहनलाल जैन, क्रांति जैन नीलम जैन,प्रकाश गुणधर ,दिनेश माखीजा,प्रकाश हुमने, सुरेश आनंद दासानी,विनय देवांगन आदि उपस्थित थे।