छत्तीसगढ़दल्लीराजहराविविध ख़बरें

युवा कांग्रेस का वार्ड चलो पंचायत चलो महाअभियान प्रारंभ

नवभारत news24 /रमेश मित्तल /दल्लीराजहरा।छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस प्रभारी डॉक्टर पलक वर्मा जी, छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्री आकाश शर्मा जी के निर्देश पर एवम बालोद जिला युवा कांग्रेस के मार्गदर्शन युवा कांग्रेस डांडीलोहारा विधानसभा अध्यक्ष भरत देवांगन के नेतृत्व में विधानसभा के दल्ली राजहरा ब्लाक के वार्ड 10,11,12 में रोजगार दो न्याय दो कैपेन तहत वार्ड चलो पंचायत चलो महाअभियान को लेकर जनता के बीच घर घर पहुंच कर बीजेपी सरकार के झूठे वादों को उजागर किया युवा कांग्रेस नगर अध्यक्ष अयान अहमद ने बताया कि केंद्र की मोदी सरकार 2014 में प्रतिवर्ष 2 करोड़ रोजगार देने के वादे के साथ सत्ता में आई थी मगर आज उपरांत तक 1 करोड़ यूवाओ को भी रोजगार नहीं मिला , विधानसभा चुनाव में 500 रुपए सिलेंडर देने का वादा किया था मगर आज भाजपा सरकार बनने के बाद उस वादे को पूरा करना भूल गई , युवा कांग्रेस नेता हेमंत पटेल ने बताया कि कांग्रेस पार्टी द्वारा जो जनहितेशी योजना बेरोजगारी भत्ता प्रति महीने 2500 बेरोजगारी को दिया जा रहा था उसे भी द्वेष वश प्रदेश भाजपा सरकार बनते ही बंद कर दिया गया जिससे यूवाओ में काफी आक्रोश है और इससे ये पता चलता है की भाजपा युवा विरोधी पार्टी है आने वाले लोकसभा चुनाव में जनता जरूर केंद्र सरकार को मु तोड़ जवाब देगी ,उक्त कार्यक्रम में युवा कांग्रेस नगर अध्यक्ष अयान अहमद , हेमंत पटेल , रंजीत बघेल ,दानेश आर्य, वार्ड 11बूथ अध्यक्ष ताराचंद बघेल , वार्ड 10 बूथ अध्यक्ष खिलेश पटेल , सूरज भारद्वाज, युगेन्द्र साहू ,राज साहू , भरत यादव , जगजोत ,विनय साहू ,एवम बड़ी संख्या में यूंका कार्यकर्ता उपस्थित थे

युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष भरत देवांगन ने विस्तार से बताया कि रोजगार दो न्याय दो ,वार्ड चलो पंचायत चलो अभियान फरवरी 26 तारिक से शुरू की गई है जो 7 मार्च तक चलेगी जिसमे युवा कांग्रेस पूरे विधानसभा के अधिकतर में गावो ,वार्डो में पहुंचकर यूवाओ ,महिलाओं , को जागरूक करेगी

Ramesh Mittal

Chief Editor, navabharatnews24.com

Related Articles

Back to top button
  • Contact Us
    Contact Form