माँ झरन मैया प्राचीन मंदिर में शिवमहापुराण के प्रथम दिवस पर भव्य कलश यात्रा एवं शिव महात्म्य प्रसंग के महत्व बताया गया
नवभारत news24 /रमेश मित्तल / दल्लीराजहरा । माँ झरन मैया प्राचीन मंदिर में 3 मार्च से 8 मार्च महाशिवरात्रि तक शिवमहापुराण का आयोजन रखा गया है जिसके प्रथम दिवस प्रातः 11 बजे गणेश पूजा कर भव्य कलश यात्रा निकाली गई जो वार्ड नं 12 शीतला माता महुआ चौक, दंतेश्वरी मंदिर वार्ड नं18 ,शिव मंदिर हिंदू होटल से वीरनारायण सिंह चौक, संतोषी माता मंदिर से पुनः झरन मंदिर पहुँचकर पूर्ण हुई।
दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक मे सर्वप्रथम वेदी पूजा, के पश्चात शिव महात्म्य की कथा का श्रवण में एक प्रसंग में पंडित अभिषेक कृष्ण शास्त्री जी ने बताया कि अगर आपके घर पर गीता, वेद है तो प्रतिदिन उसका एक श्लोक पड़ना चाहिए नही तो दोष की श्रेणी में आता है लेकिन अगर आपके घर पर शिव महापुराण है उसको सिर्फ पूजा करने से ही सारे दोष दूर हो जाते हैं एवं शुभ फल की प्राप्ति होती हैं शिव महापुराण को प्रतिदिन पढ़ना अनिवार्य नहीं है ना ही कोई भी दोष लगता है वही भजन गायिका कल्पी दुबे ने भजन की शानदार प्रस्तुति कर श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया संध्या आरती कर प्रथम दिवस की कथा को विराम दिया गया आरती के पश्चात माँ झरन मैया समिति के द्वारा सभी उपस्थित श्रोताओं को प्रसाद का वितरण किया गया आज की कथा में लगभग 300 से ऊपर श्रोता उपस्थित रहे। कल दिनांक 4/3/2024 को सुबह 9 बजे से 11 बजे तक प्रतिदिन पार्थिव शिवलिंग की पूजा प्रारंभ होगी जिसमे कोई भी व्यक्ति सपत्नीक यजमान बनकर इस पूजा में भाग ले सकता है आज की सम्पूर्ण पूजा में कंचन पारस जैन ने यजमानी की।