बहुप्रतीक्षित 100 बिस्तर अस्पताल की मांग को लेकर सीएम के पास पहुँचे देवलाल ठाकुर
नवभारत news24 /रमेश मित्तल /दल्लीराजहरा । दल्लीराजहरा नगर में विगत 15 वर्षों से स्वास्थ्य और शिक्षा को लेकर चले रहे मांग को गंभीरता से लेकर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता देवलाल ठाकुर ने क्षेत्र की जनता की समस्याओं को समझते हुए 100 बिस्तर अस्पताल की मांग को लेकर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के पास मांग की।
जिसमे देवलाल ठाकुर ने बताया कि क्षेत्र के विधायक के उदासीनता के कारण पर्यंत दिनाँक तक 100 बिस्तर अस्पताल का निर्माण नही हो सका है। राज्य शासन द्वारा 3 बार 10 बिस्तर अस्पताल को लेकर राशि आबंटित कराई गई थी। परन्तु वर्तमान समय तक निर्माण कार्य पूरा नही हो सका है। इसलिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से निवेदन किया गया है कि दल्लीराजहरा क्षेत्र में 100 बिस्तर अस्पताल का निर्माण कार्य जल्द प्रारंभ कराने हेतु राशि आबंटित करते हुए स्वीकृति दी जाए। जिससे क्षेत्र के ग्रामीणों को अच्छे स्वास्थ्य की सुविधा मुहैया कराई जा सके।