माँ झरन मैया मंदिर में आयोजित शिवमहापुराण कथा में अनुविभागीय दंडाधिकारी श्री सुरेश साहू जी उपस्थित होकर कथा का श्रवण किये
नवभारत news24/रमेश मित्तल /दल्लीराजहरा ।नगर के प्रथम छोर पर स्थित माँ झरन मैया प्राचीन मंदिर में 5 दिवसीय शिव महापुराण कथा 3 मार्च से 7 मार्च तक का आयोजन चल रहा है जहां चौथे दिन नगर के अनुविभागीय दंडाधिकारी श्री सुरेश साहू जी मंदिर दर्शन कर शिव महापुराण कथा के श्रवण का पूण्य प्राप्त किये ।
आज चौथे दिन 6 मार्च को पंडित अभिषेक कृष्ण शास्त्री के द्वारा पार्वती चरित्र की कथा के साथ साथ शिव विवाह के प्रसंग की कथा का विस्तार से वर्णन बताये वही गुप्ता चौक से झरन मंदिर तक शिव की वैकल्पिक बारात की झांकी निकाली गई शिव विवाह प्रसंग के दौरान शिव पार्वती विवाह की सारी रस्में निभाई गई जिसमें टिकावन में श्रद्धालुओं ने यथा शक्ति दान किये टिकावन के लोगों का हजूम उमड़ पड़ा।
वही आज भजन गायिका कल्पी दुबे ने लगातार कई भक्ति भजन के साथ साथ डांडिया गीत के धूम मचा दी सभी उपस्थित लोग भक्ति के सागर में डूबकर जमकर थिरकते रहे,कल 7 मार्च को इस शिव महापुराण कथा व पार्थिव शिव लिंग की पूजा का अंतिम दिन है 8 मार्च को सुबह 8 बजे से शिव महापुराण कथा का सार ,रुद्राभिषेक, हवन के बाद दोपहर 12.30 बजे तक विशाल भंडारा का कार्यक्रम रखा गया है।
समिति के संरक्षक व मंदिर प्रभारी रमेश मित्तल,अध्यक्ष महेश सहारे, सचिव नरोत्तम सागर, उपाध्यक्ष सोहन भारद्वाज, कोषाध्यक्ष आनंद साहू ,संगठन मंत्री ठाकुर राम रावटे, सह संगठन मंत्री मनीष पाठक, मंदिर के पुजारी पंडित नर्मदा प्रसाद दुबे की कड़ी मेहनत व दानदाताओं के सहयोग से पहली बार शिव महापुराण कथा का आयोजन माँ झरन मैया मंदिर में हो रहा है जिसके लिए समिति ने सभी सहयोगीयो का आभार प्रकट कर साधुवाद प्रदान किया।