परियोजना विभाग सेक्टर 3 द्वारा आयोजित महिला दिवस के आयोजन पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना पर मुख्य रूप से प्रकाश डाला गया
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बॉबी छतवाल पार्षद व समाजसेवी थे
नवभारत news24 /रमेश मित्तल /दल्लीराजहरा।परियोजना विभाग सेक्टर 3 द्वारा आयोजित महिला दिवस के आयोजन पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना पर मुख्य रूप से प्रकाश डाला गया.यह कार्यक्रम वार्ड नं 27 के कलामंच में रखा गया था जहां मुख्य अतिथि के रूप में वार्ड नं 24 के पार्षद व समाजसेवी बॉबी छतवाल थे विशेष अतिथि के रूप मैं राकेश देवांगन, बंटी थे .कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की पूजा अर्चना के साथ किया गया ,कार्यक्रम मैं छोटे बच्चो का अन्न पारसन एवम एवम गर्भवती महिलाओ की गोदभराई की रस्म कार्यकर्ता बहनों द्वारा किया गया,विभिन्न प्रकार के व्यंजनों से हितग्राहियों को अवगत कराया गया जो की रेडी टू ईट से बने थे किशोरी बालिकाओं को भी स्वास्थ संबंधी जानकारी दी गई,बॉबी छतवाल ने कहा कि मोदी जी कि सरकार महिलाओ के उत्थान के लिए स्देव तत्पर रहती है तथा बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ योजना के बाद हाल ही मैं महिलाओ के आर्थिक विकास के लिए महतारी वंदन योजना के तहत 1000 मासिक उनके खाते मैं डालने की एक नई योजना जारी की गईं है,जिसकी राशि जल्द ही उनके खाते मैं आ जायेगी,शासन द्वारा राशन कार्ड मैं भी मुखिया के रूप मैं महिलाओ का ही नाम लिखा जाता है,इसके अलावा महिला समूहों को शासन स्तर पर विभिन्न योजनाओं के तहत लोन की सुविधा प्राप्त है,कार्यक्रम के अंत मैं गोला फेंक प्रतियोगिता,कुर्सी दौड़ ,का भी आयोजन किया गया जिसमे हितग्राही बहनों ने भाग ले कर प्रथम एवम दूसरा स्थान प्राप्त किया,कार्यक्रम मैं संचालन बहन लक्ष्मी एवम मालती सावरकर ने किया,आभार प्रदर्शन अनिता बंजारे ने किया,इस कार्यक्रम मैं प्रभा,ईश्वरी,सविता ,प्रमिला ठाकुर,पूनम, शालिनी,सरिता,अनिता कसार रूखमणी,पूर्णिमा, रिजु, इंदु,रेखा भास्कर, भीसमा,मीना,सुनेना सेक्टर 3 की सभी कार्यकर्ता बहने उपस्थित थी एवम सहायिका बहने सविता,चांदनी, ऊषा रूखमणी तथा वार्डवासी भी उपस्थित थे।