छत्तीसगढ़बालोदविविध ख़बरें

अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस” 2024 के दूसरे दिन सार्वजनिक क्षेत्र- बालोद बस स्टैण्ड, रेल्वे स्टेशन, मॉल, व्यवसायिक परिसरों में महिलाओं संबंधी होने वाली अपराधों तथा कानून की जानकारी

महिलाओं/युवतियों के मोबाईल फोन पर अभिव्यक्ति ऐप डाउनलोड कराकर जानकारी दी गई

 

नवभारत /news24 /रमेश मित्तल /दल्लीराजहरा/पुलिस मुख्यालय छत्तीसगढ़ नवा, रायपुर के दिशा-निर्देशन पर महिलाओं की सुरक्षा एवं उनके अधिकारों के बारे में उन्हे दिनांक 09.03.2024 को पुलिस अधीक्षक श्री एस.आर. भगत के निर्देशन एवं अति पुलिस अधीक्षक श्री सुशील कुमार नायक मार्गदर्शन में श्रीमती गीता वाधवानी उप पुलिस अधीक्षक बालोद, सुश्री नवनीत कौर उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) के पयवेक्षण में जिला एवं पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा सार्वजनिक क्षेत्र- बस स्टैण्ड, बालोद, रेल्वे स्टेशन बालोद, मॉल में अभिव्यक्ति महिला जागरूकता के तहत् टोनही निवारण, कैरियर काउंसलिंग, मानव तस्करी, नशामुक्ति, पोक्सो एक्ट, आत्मरक्षार्थ, दहेज प्रतिषेध, घरेलु हिंसा, पीड़ित क्षतिपूर्ति योजना की जानकारी दिया गया।

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस” के तहत् महिलाओं/युवतियों को महिला संबंधी अपराध के संबंध में उनके कानूनी अधिकारों के लिए जागरूक किया गया तथा अभिव्यक्ति ऐप डाउनलोड कराकर अभिव्यक्ति एप के बारे में SOS प्रणाली इसके माध्यम से संकट में फंसी महिलाओं/ बालिकाओं को तत्काल पुलिस सुरक्षा उपलब्ध कराई जाती है। Complaint प्रणाली के उपयोग में कोई भी महिला / बालिका किसी भी स्थान से सीधे ऐप टाईप कर अथवा कागज पर लिखे शिकायात को अपलोड कर पुलिस तक अपना शिकायत पहुंचा सकती है, साथ ही साथ होने वाले सायबर अपराध की जानकारी व उनके बचाव के संबंध में जानकारी दी गई।

उक्त कार्यक्रम में सउनि सीता गोस्वामी महिला सेल प्रभारी एवं महिला स्टाफ पुजा यादव, द्रोपती साहू तथा सायबार सेल बालोद से आर. योगेश कुमार गेडाम उपस्थित रहे।

Ramesh Mittal

Chief Editor, navabharatnews24.com

Related Articles

Back to top button
  • Contact Us
    Contact Form