अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर डी- मैक द्वारा उत्कृष्ट नारी सम्मान का आयोजन हुआ।
नवभारत news24/रमेश मित्तल /दल्लीराजहरा।अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दल्ली मॉडर्न आर्ट क्लब (D-MAC) द्वारा नगर के विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रही है महिलाओं का सम्मान किया गया। संचालक विजय बोरकर ने बताया कि हर वर्ष हम महिला दिवस के अवसर पर भिन्न भिन्न क्षेत्रो में कार्य कर रहे प्रेरणादायक महिलाओं का चयन कर उनका सम्मान करते है। इस वर्ष नगर के साहित्य, विज्ञान, शिक्षा, संस्कृति एवं प्रशासनिक पदों पर अपनी सेवाएं दे रहे महिलाओ का सम्मान किया गया। सम्मान में दल्ली राजहरा नगर की शिक्षा के क्षेत्र से एमबीबीएस गोल्ड मेडलिस्ट डॉ अंकिता देवांगन, विज्ञान के क्षेत्र में इसरो गुड़गांव एवं चंद्रयान प्रोजेक्ट में केमिकल इंजीनियर भावना साहू, साहित्य के क्षेत्र में वरिष्ठ लेखिका शिरोमणी माथुर, कला के क्षेत्र में लोकगायिका टी ज्योति, सामाजिक कार्यो में अग्रसर महिला समाज एवं प्रशासनिक सेवा में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे है नगर पुलिस महानिरीक्षक डॉ चित्रा वर्मा एवं अनुविभागीय दंडाधिकारी प्रतिमा ठाकरे झा का सम्मान किया गया। इस अवसर पर दिमाग के कलाकारों द्वारा विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गयी। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप मैं नगर पालिका अध्यक्ष शिबू नायर उपस्थित थे। रेट्रो थीम पर आयोजित इस कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों ने 70 एवं 80 के दशक के वेशभूषा में अपनी प्रस्तुति दी। कार्यक्रम रैंप वॉक, बेस्ट कॉस्ट्यूम, स्टूडेंट ऑफ द ईयर का पुरस्कार भी वितरण किया गया। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में संचालक विजय बोरकर, एम एस श्रीजीत, माइल्स इस मिलन, गायत्री,सुरेश एवं ओमकार का विशेष योगदान रहा।