दल्लीराजहराविविध ख़बरें
श्रीमती अनिला भेड़िया जी के द्वारा चिखलाकसा वार्ड क्रमांक 11 में स्थल चयन कर महिला सामुदायिक भवन निर्माण हेतु अपनी निधि से 6 लाख की राशि स्वीकृत प्रदान की गई
नवभारत news24 /रमेश मित्तल /दल्लीराजहरा।डौंडीलोहारा विधानसभा क्षेत्र की लोकप्रिय विधायक श्रीमती अनिला भेड़िया जी के द्वारा चिखलाकसा वार्ड क्रमांक 11 में स्थल चयन कर महिला सामुदायिक भवन निर्माण हेतु अपनी निधि से 6 लाख की राशि स्वीकृत प्रदान की गई , जिसका कार्यारम्भ भूमिपूजन नपा दल्ली राजहरा अध्यक्ष श्री शिबू नायर , ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष श्री अशोक बाम्बेश्वर , जिला युकां अध्यक्ष प्रशांत बोकडे , समूह अध्यक्ष श्रीमती चम्पा साहू एवम समस्त वार्ड के गणमान्य नागरिकगण के करकमलों से सम्पन्न हुआ , जहां मुख्य रूप से विवेक मसीह , युवराज साहू , वार्ड पार्षद डड़सेना मैडम , मोहन साहू , जसविंदर गिल , शकुंतला यादव , सोहाद्रा यादव एवम बड़ी संख्या में महिलाएं तथा वार्डवासी उपस्थित रहे ।