बालोद पुलिस के द्वारा अवैध रूप से शराब ब्रिकी हेतु परिवहन करते आरोपी विचित्रराज नागवंशी को किया गया गिरफतार।
क्षेत्र में हो रहे अवैध शराब, गांजा की तस्करी को रोकने हेतु अभियान लगातार जारी रहेगा
आरोपी से कुल 42 नग पौवा देषी प्लेन शराब कुल मात्रा 7.560 ब्लक लीटर कीमती 3,360 रू. एवं घटना में प्रयुक्त मो.सा. सीडी डान क्र्रमांक सीजी 04 सीएच 2493 कीमती करीबन 12,000 रू को किया गया जप्त।
नवभारत news24 /रमेश मित्तल /दल्लीराजहरा।अवैध रूप से शराब, गांजा की तस्करी को रोकने हेतु श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज रामगोपाल गर्ग के निर्देशन पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक बालोद श्री एस.आर. भगत के मार्गदर्शन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अशोक कुमार जोशी एवं उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सुश्री नवनीत कौर के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बालोद निरीक्षक रविषंकर पाण्डेय के नेतृत्व में थाना स्तर पर एक विषेष टीम तैयार किया गया।
जिसके तारतम्य में दिनांक 14/03/2024 को जुर्म जरायम पता साजी हेतु टऊन/देहात रवाना हुआ था कि सूचना प्राप्त हुआ कि एक व्यक्ति अधिक मात्रा शराब रखकर अपने मो.सा.क्रमांक सीडी डान क्रमांक सीजी 04 सीएच 2493 से शराब भट्ठी की ओर से आईटीआई बालोद की ओर आ रहा है सूचना पर शासकीय आईटीआई के सामने मेनरोड बालोद के पास में टीम बनाकर घेराबंदी कर पकड़ने पर संदेही का नाम पता पुछने पर अपना नाम:-
01. विचित्र राज नागवंषी पिता ठाकुर सिंह नागवंषी उम्र 24 वर्ष साकिन जगन्नाथपुर थाना व जिला बालोद (छ.ग.) का रहने वाला बताया जिसके कब्जे से एक रंगीन प्लास्टिक थैला में रखा 42 पौवा देषी प्लेन शराब कुल मात्रा 7.560 बल्क लीटर कीमती 3,360 रू एवं घटना में प्रयुक्त मो.सा. सीडी डान क्रमांक सीजी 24 सीएच 2493 कीमती 12000 रू कुल कीमती 15,360 रू को बरामद कर अप.क्र 176/2024 धारा 34(2) आबकारी एक्ट कायम किया गया है व आरोपी को दिनांक 15.03.24 न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है।
उक्त प्रकरण में आरोपी को पकड़ने में थाना प्रभारी निरीक्षक रविषंकर पाण्डेय, प्र.आर. 1712 मनोज निर्मलकर, आर. 36 मोहन कोकिला, 51 नागेष साहू, 129 रविसाहू का विषेष सराहनीय योगदान रहा है।