माँ झरन मैय्या मंदिर समिति ने शिव महापुराण कथा के आय व्यय व अतिथियों व कार्यकर्ताओं का सम्मान समारोह आयोजित किया किया गया
नवभारत news 24 /रमेश मित्तल /दल्लीराजहरा। माँ झरन मैय्या प्राचीन मंदिर में प्रथम बार हुए शिव महापुराण कथा का नगरवासियों के सहयोग से सफलतापूर्वक आयोजन संपन्न हुआ इस आयोजन को सफल बनाने में माँ झरन मैय्या मंदिर व जनकल्याण समिति के रमेश मित्तल, महेश सहारे, नरोत्तम सागर, सोहन भारद्वाज, आनंद साहू,ठाकुर राम रावटे, मनीष पाठक व माँ झरन मैय्या महिला समिति की चमेली यादव, मंजू साहू, अमरीका बाई ,ललिता विश्वकर्मा, देवकुमारी, निर्मला साहू, पार्वती विश्वकर्मा, सहोदरा यादव, शान्ति यादव, मीरा बाई सहित अन्य सदस्यों का विशेष सहयोग रहा है।
कल दिनांक 18/3/2024 को शिव महापुराण कथा का समस्त आय व्यय प्रस्तुत किया गया जिसमें कुल आय 183989/-रुपये है जिसमें17700/-रुपये की उधारी बचत है अभी तक कुल आय 166289/-रुपये एवं खर्च 174060/-रुपये हुआ जिसका पूर्ण विवरण दिया गया।
उपस्थित सभी अतिथियों व कार्यकर्ताओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया आज के कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप में हमारे बीच श्री तिलोकचंद जैन जी, व अतिथि श्री चमन गौतम जी डोंगरगांव, राजेश साहू, पारस जैन, नर्मदा सहारे उपस्थित थे सभी अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ व शिव गमछा से माँ झरन मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने किया।
शिव महापुराण कथा के आयोजन के लिए लगातार दिन रात मेहनत करने वाले माँ झरन मैय्या मंदिर के सभी पदाधिकारियों का स्वागत अतिथियों ने पुष्प गुच्छ व शिव गमछा से किया ।
माँ झरन मैय्या महिला समिति की कर्मठ शील नारी शक्ति का सम्मान माँ झरन मैय्या मंदिर व जनकल्याण समिति ने क्रमशः सभी अतिथियों के करकमलों से कुल 31 महिलाओं को साड़ी व श्री फल प्रदान करके सम्मानित किया । स्वागत समारोह के समापन पर सभी के लिए भोजन की व्यवस्था की गई थी।
माँ झरन मैय्या मंदिर व जनकल्याण समिति के संरक्षक व मंदिर प्रभारी रमेश मित्तल ने अपने सम्बोधन में कहा कि नगर की आराध्य देवी की सेवा का यह 19 वा साल है 2005 में हमारी टीम में लगभग 40 सदस्य थे आज हम 8 लोग ही बचे हैं लेकिन महिला टीम के आगे आने से अब हम पुनः तीव्रगति से मंदिर के अन्य कार्यों को पूर्ण करा पाएंगे अभी आगामी माह में चेत्र नवरात्रि है जिसमें हमे शिव महापुराण से भी बड़ा आयोजन एक साथ पांच मूर्तियों की जिसमें माँ झरन मैय्या, शिव पार्वती नंदिबैल सहित, दक्षिण मुखी हनुमानजी, It’s राधा कृष्ण जी, श्री भैरव बाबा जी की स्थापना करवानी है जैसा सहयोग आप सभी का मिला उससे भी बढ़कर सहयोग मिलेगा यही आशा करता हूँ एवं नगरवासियों ने जिस प्रकार लगातार दान प्रदान कर मंदिर का निर्माण का कार्य संपन्न करा रहे हैं वैसे ही स्थापना व बचत निर्माण को पूर्ण करने में अपना सहयोग प्रदान करेंगे।
कार्यक्रम का संचालन अध्यक्ष महेश सहारे ने किया कार्यक्रम का समापन व सभी लोगों का आभार मिस्टर चमन गौतम ने किया ओर कहा आप लोगों ने मुझे बुलाया यह अवसर प्रदान किया उसके लिए समिति को धन्यवाद दिया।