आयरन ओर गोल्ड कप ऑल इंडिया फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन राजहरा में 27 मार्च से 4 अप्रैल तक
बीएसपी प्रशासन व आयोजक समिति के द्वारा पुनः प्रारंभ हो रही है फुटबॉल मैचों की प्रतियोगिता
नवभारत news24/रमेश मित्तल/छतीसगढ़ राजहरा।आयरन ओर गोल्ड कप ऑल इंडिया फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन 27 मार्च से 4 अप्रेल तक स्थानीय पंडित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम दल्लीराजहरा में किया जायेगा।
बीएसपी गेस्ट हाउस में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान फुटबॉल समिति के संरक्षक व मुख्य महाप्रबंधक आई ओ सी श्री आर बी गहरवार ने कही,इन्होंने बताया कि उक्त प्रतियोगिता डे-नाइट खेली जाएगी जो संध्या 5:30 बजे आरम्भ होगी।इसमे प्रमुख रूप से 8 टीमें भाग लेंगी। जिसमे बंगलोर,केरला, उड़ीसा, राजहरा माइंस राजहरा, नारायणपुर, बिहार एवम त्रिवेंद्रम की टीमें शामिल है। प्रतियोगिता में कुल 15 मैच खेले जाएंगे। प्रथम पुरस्कार 1 लाख रु तथा द्वितीय पुरुस्कार 51 हजार रु रखा गया है।इस दौरान ए जी एम नितेश क्षत्री, आयोजन समिति के अध्यक्ष राजेंद्र बेहरा,उपाध्यक्ष सी श्री कांत जीएम इंचार्ज दल्ली राजहरा माइंस, पी एम सिरपुर जीएम इंचार्ज दल्ली माइंस,मुकुल वर्मा, त्रिनाथ नायडू उपस्थित थे।
दल्लीराजहरा शहर को जहाँ खनिज नगरी के साथ साथ खेलो की जननी नगरी भी कहा जाता हैं यहां पूर्व में लगभग लगातार 40-42 वर्षों तक अखिल भारतीय फुलबाल टूर्नामेंट का आयोजन BSP प्रशासन व फुटबॉल कमेटी करती आ रही थी इस फुटबॉल मैचों के आयोजन को देखने के लिए छतीसगढ़,महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश तक की खेल प्रेमी जनता दल्लीराजहरा में मैचों को देखने के लिए आती थी लेकिन विगत 10 सालो से यह आयोजन बंद हो गया था लेकिन नगर की खेल प्रेमी जनता की भावना को सम्मान देते हुए बीएसपी प्रशासन व आयोजन समिति के द्वारा पुनः इसी माह आयरन ओर गोल्ड कप आल इंडिया फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन दिनांक 27 मार्च से 4 अप्रैल 2024 तक आयोजित किया जा रहा है यह सभी मैच डे नाईट होंगे जिसमें कुल 8 टीमें भाग ले रही हैं सभी टीमें 3-3 लीग मैच खेलेगी दो सेमीफाइनल व फाइनल मैच 4 अप्रैल 2024 को होगा इस टूर्नामेंट के अंतर्गत कुल 15 मैच खेले जाएंगे।
आयोजन समिति के अध्यक्ष राजेंद्र बेहरा ने बताया कि विगत कई वर्षों के बाद इसी माह से यह फुटबॉल मैचों को प्रारंभ किया जा रहा है आगामी वर्ष में ओर भी अखिल भारतीय टीमो के साथ यहां फुटबॉल मैच का आयोजन होता रहेगा।