छत्तीसगढ़दल्लीराजहराविविध ख़बरें

शान्ति समिति की बैठक में नगरवासियों से कहा कि रंगों का त्यौहार होली सदभाव व शांतिपूर्ण ढंग से मनाये, उपद्रवियों पर होगी कार्यवाही – डॉक्टर चित्रा वर्मा

 

नवभारत news24 /रमेश मित्तल /दल्लीराजहरा। पुलिस प्रशासन की ओर से दल्ली राजहरा में होली महापर्व को शांतिपूर्ण और हर्षो उल्लास के साथ मनाने के लिए राजहरा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई जिससे उन्होंने शहर में शांति पूर्वक त्यौहार मनाने के लिए उपस्थित लोगों से सुझाव लिए l

बैठक में नगर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर चित्रा वर्मा ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि दल्ली राजहरा में होली महापर्व को शांतिपूर्ण मनाने के लिए पुलिस प्रशासन आम जनता से सहयोग की अपील करती है l उन्होंने बताया कि उपद्रवी करने वाले लोगों के ऊपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी वहीं उन्होंने दुकानदारों से अपील की है कि डरावनी मुखोटे और शोर करने वाले भोंपू जैसे यंत्र ना बेचे,रोड पर तीन सवारी बैठाकर वाहन तेज रफ्तार में ना चलाएं ,कटे फटे कपड़ा पहनने वाले के ऊपर भी सख्त कार्यवाही होगी तेज आवाज में डीजे ना बजाये, होली शांतिपूर्ण ढंग से आचार संहिता के पूर्ण रूप से पालन करते हुए भाईचारे की भावना से मनाये, यदि कोई उपद्रव करते हुए मिलते हैं तो उनकी शिकायत सीधे थाने के लैंडलाइन नंबर 0774 8285740 पर अवश्य करें, प्रशासन उचित कार्यवाही करेगी तथा प्रशासन की ओर से संवेदनशील स्थानों पर 24 घंटे पुलिस पेट्रोलिंग करते रहेगी, हमारा उद्देश्य रहेगी की आम जनता शांतिपूर्ण ढंग से त्यौहार मना सके,

इस शान्ति समिति की बैठक में प्रशासन की ओर से श्री आर के सोनकर अनुविभागीय अधिकारी, नगर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर चित्रा वर्मा नगर निरीक्षक सुनील तिर्की, राजहरा व्यापारी संघ अध्यक्ष गोविंद वाधवानी भाजपा नेता सौरभ लूनिया वरिष्ठ पत्रकार कमल शर्मा नरेंद्र खोबरागड़े वीरेंद्र भारद्वाज रमेश मित्तल,रवि जायसवाल,भोजराज साहू, निलेश श्रीवास्तव नगर पालिका उपाध्यक्ष संतोष देवांगन पार्षद स्वप्निल तिवारी,पूर्व नपा उपाध्यक्ष रवि जायसवाल, सर्व समाज समरसता समिति के कृष्णा साहू व अन्य गणमान्य नागरिक

उपस्थित थे l

Ramesh Mittal

Chief Editor, navabharatnews24.com

Related Articles

Back to top button
  • Contact Us
    Contact Form