नीलेश श्रीवास्तव बने सदभाव पत्रकार महासंघ के जिलाध्यक्ष
नवभारत news24 /रमेश मित्तल /दल्लीराजहरा।बालोद जिला में पत्रकारों के हित एवं संवर्धन को लेकर सदभाव पत्रकार महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष आर .डी . गुप्ता प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष रशीद जमाल सिद्दीकी के अनुशंसा के अनुसार दुर्ग संभाग प्रभारी सुधीर सोनी के नेतृत्व में बोधन भट्ट को दुर्ग संभाग का महासचिव व निलेश श्रीवास्तव को सर्व सम्मति से बालोद जिला का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है l वही उपाध्यक्ष यूमल विश्वकर्मा ,महिला उपाध्यक्ष मीनू साहू , महासचिव भोज राम साहू ,सचिव नरेंद्र साहू ,कोषाध्यक्ष हेमंत साहू, सह सचिव रोशन सार्वा, मीडिया प्रभारी इस्माइल खान,दिनेश कुमार ,किशन भोमडे रूपेश साहू सदस्य आदि लोगो को अलग अलग जिम्मेदारी सौपी गई है l संभाग प्रभारी सुधीर सोनी ने सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि सभी पत्रकार एक परिवार की तरह होते हैं, सभी एक दूसरे का सहयोग की भावना से अपने-अपने क्षेत्र में कार्य करें व एक दूसरे का मदद करें l वही संभाग महासचिव बोधन भट्ट ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि कोई भी पत्रकार छोटा या बड़ा नहीं होता बस उसकी कलम में वो ताकत रहनी चाहिए l उन्होंने कहा कि पत्रकार सुरक्षा कानून को अतिशीघ्र लागू करवाने के लिए माननीय मुख्यमंत्री से निवेदन किया जाएगा l