डोंडी-दल्लीराजहरा में लोकसभा चुनाव व होली त्यौहार को देखते हुए पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च
नवभारत news24 /रमेश मित्तल /दल्लीराजहरा।आगामी लोकसभा चुनाव एवं होली के त्यौहार को देखते हुए दल्लीराजहरा व डौंडी थाना प्रभारीयो के द्वारा डोंडी व दल्लीराजहरा में फ्लैग मार्च निकाला इस फ्लैग मार्च में नगर पुलिस अधीक्षक डॉ चित्रा वर्मा, नगर निरीक्षक सुनील तिर्की दल्लीराजहरा नगर निरीक्षक मुकेश सिह डोंडी के मार्गदर्शन में समस्त पुलिस बल ने पूरे शहर में पैदल फ्लैग मार्च किया नगर निरीक्षक मुकेश सिंह ने बताया कि आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए पूरे दल बल के साथ फ्लैग मार्च किया गया नगर पुलिस निरीक्षक डौंडी मुकेश सिह ने बताया कि फ्लैग मार्च का मकसद आम जनता पर पुलिस प्रशासन का विश्वास बनाए रखना है l पुलिस प्रशासन चाहती है कि आप निश्चित होकर और कानून के दायरे में रहकर शांतिपूर्ण ढंग से त्योहार मनाए सदैव प्रशासन आपके साथ है यदि कोई व्यक्ति शान्ति भंग या आपराधिक गतिविधि करते हुए कोई पाया जाता है तो उसके ऊपर सख्त कार्यवाही होगी l उन्होंने कहा कि त्यौहार में हल्के रंगों का प्रयोग करें , जले आइल पेंट ग्रीस जैसे आवंछनिय चीजों का उपयोग न करें त्योहार मर्यादा में रहकर शांतिपूर्ण ढंग से मनाए तथा कटे-फटे कपड़े , शोर करने वाले यंत्र , डरावने मुखौटे का उपयोग न करें l