छत्तीसगढ़दल्लीराजहराविविध ख़बरें

मानिकपुरी पनिका समाज नगर इकाई के द्वारा दिनांक 28मार्च2024 को कबीर मंदिर प्रांगण में समाजिक होली मिलन समारोह का आयोजन किया

नवभारत news24/रमेश मित्तल /दल्लीराजहरा।मानिकपुरी पनिका समाज नगर इकाई के द्वारा दिनांक 28/03/024 दिन गुरुवार को कबीर मंदिर प्रांगण में समाजिक होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें समाज के सभी सामाजिक बंधुओं आमिन माताओं व युवा युवतीओ ने इस होली मिलन समारोह में हिस्सा लिया था इस होली मिलन समारोह में आज की नारी शक्ति ने बहुत ही बडचड कर हिस्सा लिया जो भिड़ देखते ही बनती है मिलन समारोह में नांगाडा तासा और डीजे की धुन पर सभी छोटे बड़े नित्य करते हुए नजर आए इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से मानिकपुरी पनिका समाज नगर इकाई के अध्यक्ष श्री रामदास मानिकपुरी, उपाध्यक्ष श्री दुलार दास, सचिव श्री मनोज दास कोषाध्यक्ष श्री मति तनुश्री, सहसचिव श्रीमती नुतन दास , श्री संतोष दास, श्री नागेश दास संजय दास , श्री सुमरन दास श्री फगवा दास कमलेश दास, अनिल दास अर्विद दास शंकर दास,बबलू दास खिलेन्द्र दास, श्री गिरवर दास, रुपुदास महिला मंडल से अध्यक्ष श्रीमती धनेश्वरी दास, सचिव श्रीमती रितु दास, कोषाध्यक्ष श्रीमती पिंगला मानिकपुरी, श्रीमती मीना दास, श्रीमती संतोषी मानिकपुरी, श्रीमती शशी सार्वा, श्रीमती गीता दास श्रीमती दिव्या मानिकपुरी श्रीमती गौरी, श्रीमती सतरुपा, श्रीमती पुनम, श्रीमती लता दास, श्रीमती पिंकी दास, श्रीमती ललिता दास, एवं बालक बालिकाओं आदि ने हिस्सा लिया

Ramesh Mittal

Chief Editor, navabharatnews24.com

Related Articles

Back to top button
  • Contact Us
    Contact Form