छत्तीसगढ़दल्लीराजहराविविध ख़बरें

शाला गांधी विद्या मंदिर उच्च.माध्य.विद्यालय के विद्यार्थियों ने बढ़ाया शाला व नगर का मान, किया प्रायमरी के.अंग्रेजी एवं हिंदी माध्यम मे उत्कृष्ट प्रदर्शन

नवभारत news24 /रमेश मित्तल /दल्लीराजहरा।शाला गांधी विद्या मंदिर उच्च.माध्य.विद्यालय के विद्यार्थियों ने बढ़ाया शाला व नगर का मान, किया प्रायमरी के.अंग्रेजी एवं हिंदी माध्यम मे उत्कृष्ट प्रदर्शन प्रायमरी के अंग्रेजी एवं हिंदी माध्यम के परीक्षा परिणाम घोषित किए जा चुके हैं जिसमें लौहअयस्क नगरी दल्ली राजहरा के गांधी विद्या मंदिर उच्च. माध्य. विद्यालय के विद्यार्थियों ने बहुत ही उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। जिसमेंकक्षा के.जी 1 की छात्रा कु.खियाती साहू ने 96% प्राप्त कर प्रथम , कक्षा के.जी. 2 की छात्र अक्षत यादव ने 100% अंक ,आयुष ने 100% प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया, कक्षा 1 की छात्रा कु. धात्री साहूने 97.4 % अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान ,कक्षा 2nd की छात्रा कु.हिमांशी ने 95.7% ,कक्षा 3री की छाया कु.लव्या निषाद ने 88%,कक्षा चौथी की छाया कु.वैष्णवी ने 90%एवं कक्षा पाँचवी की छात्रा कु.दीक्षा 96.3%% अंको के साथ प्रथम स्थान प्राप्त कर शाला एवं परिवार का नाम रोशन किया इस प्रकार शाला का परीक्षा परिणाम100% रहा।
इस अवसर पर शाला की प्राचार्या श्रीमती मंजू गुप्ता एवं शाला संचालन समिति के अध्यक्ष श्री युवराज साहू जी ने उत्तीर्ण छात्रों को बधाई संदेश दिया तथा असफल विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाकर दुबारा मेहनत और लगन से प्रयास कर सफलता प्राप्त करने को प्रेरित किया । प्राचार्या जी ने आगे बताया कि कैसे शाला और विद्यार्थियों ने कोरोना के संकटकाल की समस्याओं के कारण पढ़ाई में आ रही दिक्कतों का सामना करना पड़ा पर उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत और लगन तथा शाला के शिक्षकों के उचित मार्गदर्शन एवं अथक प्रयासों का नतीजा रहा कि हमारे विद्यार्थियों ने प्रायमरी परीक्षा अंग्रेजी एवं हिंदी माध्यम में इतना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया ।
विद्यार्थियों के सफलता के लिए प्राचार्या जी ने कक्षा शिक्षक एवं सभी समस्त शाला परिवार को विशेष धन्यवाद प्रेषित किया जिन्होंने विद्यार्थियों व शाला के उत्कृष्ट प्रदर्शन में अपना अमूल्य एवं सराहनीय योगदान दिया है ।

Ramesh Mittal

Chief Editor, navabharatnews24.com

Related Articles

Back to top button
  • Contact Us
    Contact Form