छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के करकमलों द्वारा हुआ फिर इस बार मोदी सरकार गीत का विमोचन
नवभारत news24 /रमेश मित्तल /दल्लीराजहरा।भाजपा प्रदेश कार्यसमीति सदस्य यशवंत जैन जी , भाजपा प्रदेश प्रवक्ता देवलाल ठाकुर जी , भाजपा जिला अध्यक्ष पवन साहू जी व छत्तीसगढ़ के भीष्मपितामह मोहन सुंदरानी जी के मार्गदर्शन पर नरेन्द्र मोदी जी का हिन्दी सॉन्ग का पोस्टर विमोचन मुख्यमंत्री जी के कर कमलों से हुआ इस गीत के बोल है फिर इस बार मोदी सरकार। इस गीत के गीतकार व संगीत कार भुवन साहू , इस गीत की सिंगर छत्तीसगढ़ रत्न सम्मानित ज्योति सोनी (टी ज्योति ) है। इस गीत के माध्यम से ज्योति सोनी ने नरेन्द्र मोदी के योजनाओ को बताने का प्रयास किया है यह गीत आप सभी के बीच मोहन सुंदरानी यू ट्यूब चैनल में सुन पाएंगे। ज्योति सोनी एक वर्ष में 30 लोक गीत सुंदरानी यू ट्यूब चैनल के माध्यम से गा चुकी है। और आगे भी जारी रखेंगी,पूरे छत्तीसगढ़ में ज्योति सोनी के गीत को छत्तीसगढ़ के लाखों लोग पसन्द कर रहे है।
टी ज्योति पार्षद द्वारा मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय को दल्लीराजहरा शहर की समस्या संबंधित जानकारी प्रदान कर इन समस्या के निवारण हेतु निम्न बिंदुओं पर बात रखा गया।
1 वार्ड नंबर 26 नेहरू नगर रेलवे भूमि में ग्राउंड है मिनी स्टेडियम बनाने हेतु
2 स्टेशन रोड में प्रवेश द्वार
3 ओपन जिम व नगर के चौक चौराहों के स्ट्रीट लाइट में मास्क लाइट की व्यवस्था
4 केंद्रीय विद्यालय व जल आवर्धन की व्यवस्था
5 गरीबी रेखा के अन्तर्गत नही आने वाले विकलांगो के लिए पेंशन की व्यवस्था
6 कला केंद्र का सौंदर्यीकरण
ताकि दल्लीराजहरा नगर की समस्या का निवारण हो सके।