छत्तीसगढ़दल्लीराजहराविविध ख़बरें

लौह अयस्क नगरी में केरल पुलिस त्रिवेंद्रम व केएसईबी केरल के मध्य आज फाइनल मुकाबला

सेमीफाइनल में एमईजी बैंगलोर तथा राजहरा माइंस की करारी शिकस्त

नवभारत news24 /रमेश मित्तल / दल्लीराजहरा
लौह अयस्क नगरी में राजहरा माइंस फुटबॉल क्लब आईओसी राजहरा के तत्वावधान में खेले जा रहे रात्रि कालीन अखिल भारतीय स्वर्ण कप फुटबॉल प्रतियोगिता के कल आठवें दिन तीन अप्रैल बुधवार को पं. जवाहर लाल नेहरू फुटबॉल स्टेडियम दल्लीराजहरा में दो सेमीफाइनल मैच क्रमशः केरल पुलिस त्रिवेंद्रम व एमईजी बैंगलोर के मध्य तथा दूसरा मैच केएसईबी केरल व राजहरा माइंस राजहरा के मध्य खेला गया।

पहला मैच आज शाम 6.00 बजे प्रारंभ हुआ। मध्यांतर के पहले केरल पुलिस त्रिवेंद्रम ने एक गोल एमईजी बैंगलोर के विरुद्ध दागकर 1-0 गोल से अपनी बढ़त बना ली। दोनों ही टीम के खिलाड़ियों ने मध्यांतर के पश्चात उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते रहे लेकिन खेल समाप्ति तक कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी। इस तरह से केरल ने बैंगलोर को 1-0 गोल से पराजित कर कल होने वाले फाइनल मैच में पहुंच गई।

दूसरा सेमीफाइनल केएसईबी केरल व राजहरा माइंस राजहरा के बीच काफी संघर्ष पूर्ण रहा। दोनों ही टीम मध्यांतर तक कोई गोल नहीं कर सके। मध्यांतर के बाद केएसईबी केरल ने राजहरा माइंस के विरुद्ध लगातार एक के बाद एक कुल तीन गोल दागे और इस तरह से केएसईबी केरल की टीम राजहरा माइंस राजहरा की टीम को रोमांचक मैच में 3-0 गोल से पराजित कर कल होने वाले फाइनल मैच में प्रवेश की हकदार बनी। दोनों मैंच के आफिसियल्स रैफरी विजय आनंद, अमन कुमार, प्रफुल्ल कुमार, रविन्द्र रजवाड़े एंव मैच कमिश्नर रूबी डेविड उपस्थित रहे तथा उद्घोषक द्वय भूषण निर्मलकर व संजय रावत रहे।

आज 04 अप्रैल गुरुवार को शाम 7.00 बजे से केरल पुलिस त्रिवेंद्रम व केएसईबी केरल के मध्य फाइनल मैच खेला जाएगा। विजेता टीम को एक लाख रुपये नगद, विनर कप शील्ड व तथा उपविजेता टीम को 50,000/रुपये नगद व रनर कप शील्ड आयोजक राजहरा माइंस फुटबॉल क्लब राजहरा के सौजन्य से प्रदान किया जाएगा।

Ramesh Mittal

Chief Editor, navabharatnews24.com

Related Articles

Back to top button
  • Contact Us
    Contact Form