माँ झरन मैय्या प्राचीन मंदिर में पांच दिवसीय भव्य प्राण प्रतिष्ठा के साथ नवरात्रि के अंतिम दिन रामनवमी को विशाल भंडारा का आयोजन किया गया
नवभारत news24/रमेश मित्तल /दल्लीराजहरा। माँ झरन मैय्या प्राचीन दरबार में इस चैत्र नवरात्रि में पाँच दिवसीय एकम से पंचमी तक पाँच दिवसीय अनुष्ठान जिसमें प्रथम दिन कलश यात्रा, वेदीपूजन, ज्योति कलश पूजा व स्थापना दिव्तीय दिन जलाधिवास, तीसरे दिन अन्नादिवास व फलादिवास,चौथे दिन घृतादिवास व ओषधि स्नान,शायनवास,पांचवे दिन प्राण प्रतिष्ठा, पंचमी पूजन, श्रृंगार अर्पण किया गया प्रथम दिन से नवमी तक प्रतिदिन सुबह – शाम वेदीपूजन हुआ अष्टमी को पूजन हवन,नवमी को सुबह वेदीपूजन, पूर्णाहुति हवन, कन्या भोज, मनोकामना ज्योति विसर्जन, ब्राह्मण भोज तत्पश्चात दोपहर 12.30 बजे से रात्रि 9 बजे तक विशाल भंडारा का आयोजन किया गया जिसमें मंदिर में सुबह से देर रात तक श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।
माँ झरन मैय्या प्राचीन मंदिर के जलकुंड में वर्षों से पहाड़ी दुर्गा मंदिर, शीतला माता मंदिर,चंडी माता मंदिर, शनि मंदिर की ज्योति, ज्वारा का विसर्जन यही किया जाता है जिसमें साथ में आने वाले श्रद्धालु गण यहाँ महाप्रसादी ग्रहण करते हैं।माँ झरन मैय्या प्राचीन मंदिर में पांच दिवसीय भव्य प्राण प्रतिष्ठा के साथ नवरात्रि के अंतिम दिन रामनवमी को विशाल भंडारा का आयोजन किया गया।