अपराध (जुर्म)छत्तीसगढ़बालोद

मृतिका के सबंध में इस्तहार, पहचान कर पुलिस को सूचित करें

 

नवभारत  नवभारत news 24/रमेश मित्तल /दल्लीराजहरा
आप सभी को सूचित किया जाता है कि दिनांक 13/04/2024 को थाना बालोद के मर्ग क्रमांक 36/2024 धारा 174 जा.फौ, अपराध क्रमांक 223/2024 धारा 302, 201 भादवि में अज्ञात मृतिका उम्र करीबन 20-30 साल के मध्य साधारण बदन पैर में बाजारू पायल, बाजारू कान का, हाथ में अमुली धागा, पैर में काला धागा पहनी हुई है, दोनो पैरो मेें काली मिट्टी लगा हुआ है, हाथ के उंगली में रेड कलर का नेल पालीस लगा हुआ है साथ ही बाजारू अंगुठी पहनी है, जिसे कोई अज्ञात आरोपी के द्वारा हाथ, पैर, गला एवं धड़ को अलग – अलग टुकडों में काटकर दो प्लास्टीक बोरी में अलग अलग भरकर मिट्टी वाले कचरे में ग्राम अमलीडीह के गोदली नहर नाली एवं गांव के लिये आबंटीत जंगल भूमि पर छुपा दिया था, डॉ.साहब के द्वारा उक्त अज्ञात मृतिका का बॉडी 02-04 दिन पुराना होना बताया है, जिसे ग्राम आमलीडीह के ग्रामीणों के द्वारा थाना बालोद को सूचना देने से मर्ग पंचनामा उपरांत अपराध पंजीबद्व किया गया है।
उक्त मृतिका की पहचान हेतु सर्व थाना प्रभारी/चौंकी प्रभारी अपने अपने थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्रामो के कोटवार के माध्यम से हुलिया के आधार पर मुनादी कराकर एवं अपने अपने थाना के गुम रजिस्टर का अवलोकन कर किसी प्रकार से सूचना प्राप्त होने से थाना बालोद को सूचित करने का कष्ट करे।

Ramesh Mittal

Chief Editor, navabharatnews24.com

Related Articles

Back to top button
  • Contact Us
    Contact Form