श्री महावीर सेवा समिति के द्वारा महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया
नवभारत news24 /रमेश मित्तल /दल्लीराजहरा । सकल जैन समाज के सहयोग से श्री महावीर सेवा समिति के तत्वाधान में भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक महोत्सव के अवसर पर रविवार को नगर में सुबह 5.30बजे प्रभात फेरी निकाली गई । जो जैन मंदिर से निकलकर जैन भवन चौक माइंस ऑफिस चौक पेट्रोल पंप चौक गुप्ता चौक होते मंदिर जी मे सम्पन हुआ उसके पश्चात सुबह 8 बजे से 9 अत्रविराजित पूज्य म.सा. के सानिध्य मे भगवान महावीर के जीवन के बारे मे प्रवचन का श्रवण कराया। इसके बाद सुबह 9 बजे भगवान का वरघोड़ा जुलूस निकाली गई जो की मंदिर जी से निकलकर गुप्ताचौक होते हुए बस स्टैंड चौक से रेलवे कॉलोनी दुर्गामंदिर होते हुए धर्मगली से गुरुनानक मार्केट ज्ञानू पेट्रोल पंप से माइंस ऑफिस चौक से नगरपालिका होते हुए दिगंबर मंदिर होते हुए वापस मंदिर जी पहुंची
जिसमे सैकड़ो की संख्या मे जैन समाज के सदस्य शामिल हुए इसके पश्चात सुबह 11.30 बजे गौतम प्रसादी ( भोजन) ततपश्चात दोपहर 3.15 से 4 बजे तक जैन दिगम्बर मंदिर में नवकार मंत्र जाप किया गया । तथा शाम 5 बजे जैन दादाबाड़ी में गौतम प्रसादी रखा गया रात्रि 8 बजे परम गुरु भक्त भजन सम्राट सुश्री वंदना पारख द्वारा भक्ति संध्या कार्यक्रम जैन दादा बाड़ी के प्रांगण मे किया गया । सभी कार्यक्रमों मे जैन समाज के सभी लोगो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। सभी कार्यक्रम मे लक्की कूपन रखे गए थे। जिसमे प्रथम सोने की चैन दूसरा पुरुष्कार बैटरी वाली हीरो साइकल तीसरा पुरस्कार 71 ग्रान्म चांदी का सिक्का चतुर्थ इनाम 50 ग्राम् चांदी का सिक्का रखा गया था। जिसमे प्रथम एवं दूसरा पुरस्कार सुश्री आरना गुणधर् तृतीय पुरुस्कार अनन्य बान्ठिया एवं चतुर्थ पुरुस्कार श्रीमति कमला बोथरा को प्राप्त हुआ ।अंत मे श्री महावीर सेवा समिति के सदस्यों द्वारा समस्त सकल जैन समाज द्वारा मिले अभूतपूर्व सहयोग के लिए आभार एवं कार्यक्रम के दौरान किसी प्रकार् से हुई गलतियों के लिए क्षमा मांगा।