छत्तीसगढ़दल्लीराजहराबालोद

छतीसगढ़ समन्वय समिति ने मनाया आजादी का पर्व

76 वे स्वतंत्रता दिवस पर किया झंडा ध्वजारोहण

 

नवभारत news24/रमेश मित्तल/दल्लीराजहरा।आजादी के 76 वीं वर्षगांठ स्वतंत्रता दिवस की पावन बेला में छत्तीसगढ़ समन्वय समिति दल्ली राजहरा द्वारा स्थानीय छत्तीसगढ़ भवन के प्रांगण में समिति के पदाधिकारियो द्वारा ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजन किया गया। ध्वजारोहण कार्यक्रम के अवसर पर देश के उन वीर सपूतों को जिन्होंने भारत की आजादी के लिए अपनी कुर्बानी दी उन्हें नमन करते हुए समिति के पदाधिकारियों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किये एवम देश की एकता ,अखंडता व खुशहाली की मंगलकामना की।
कार्यक्रम में रामदास मानिकपुरी अध्यक्ष ,तोरण लाल साहू महासचिव ,श्याम लाल साहू संरक्षक, मोहनलाल साहू संरक्षक ,जे आर महिलांगे संरक्षक, गोपी निषाद उपाध्यक्ष, राधेश्याम साहू उपाध्यक्ष ,पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष काशीराम निषाद, चैतराम सार्वा,भूपेंद्र दिल्लीवार ,गुलाब चूरेंद्र ,जगत राम ठाकुर ,दानसिंग चंद्राकर, संतोष ठाकुर ,सोमित साहू, राकेश सोनबोइर, सतीश नायक, मिश्रीलाल यादव, साधूराम गंधर्व ,श्रीमती भामिनी साहू, श्रीमती शीतल नायक ,श्रीमती विद्या रावटे ,श्रीमती रामेश्वरी कैवर्त, श्रीमती रेखा पारकर,श्रीमती राखी देशलहरे,श्रीमती कल्याणी निषाद, श्रीमती धनेश्वरी निषाद,श्रीमती सरस्वती निषाद व पदाधिकारीगण एवम सदस्यगण उपस्थित थे।

Ramesh Mittal

Chief Editor, navabharatnews24.com

Related Articles

Back to top button
  • Contact Us
    Contact Form