मोदी के हैट्रिक लगाने में जुटे राजहरा के भाजपाई.. एक बार फिर मोदी सरकार के नारे के साथ किया जनसंपर्क
नवभारत news 24 /रमेश मित्तल /दल्ली राजहरा । दल्ली राजहरा के भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मोदी के हैट्रिक लगाने व कांकेर लोकसभा के प्रत्याशी भोजराज नाग के पक्ष में वार्ड नं 3 में धुँवाधार जनसंपर्क किया गया | घर घर मे मोदी की योजना को याद दिलाया व केन्द्र व राज्य सरकार के किये कार्यो को वार्ड वासियो को बताया गया और वार्ड वासियों को देश को और मजबूत करने के लिए भाजपा को वोट देने के लिए निवेदन किया गया | महतारी वंदन योजना का लाभ ले रही महिलाओं ने भाजपा सरकार के पक्ष में मतदान करने का भरोसा दिलाया जनसंपर्क में मुख्य रूप से वरिष्ठ भाजपा नेता गोविन्द वाधवानी, मनोज दुबे, बॉबी छतवाल , विशाल मोटवानी, जयदीप गुप्ता, प्रदेश मीडिया प्रभारी स्वाधीन जैन, आशीष लालवानी, काशिम कुरैशी, टी ज्योति, अनिता कुमेटी, विनय सिंग, दीपक शर्मा, बुधारू राम, दिगेश्वर देवांगन,मिलेश्वर ठाकुर, युवराज चिंतामणि, राहुल चौबे आदि उपस्थित थे |