छत्तीसगढ़बालोदविविध ख़बरें

बालोद जिले के तीनों विधानसभा में दूसरे चरण के तहत मतदान होने के बाद अब 09 प्रत्याशियों के भाग्य ईवीएम में कैद 4 जून को होगा फैसला

रमेश मित्तल /नवभारत news24/छतीसगढ़/

बालोद।कांकेर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बालोद जिले के तीनों विधानसभा में दूसरे चरण के तहत मतदान होने के बाद अब 09 प्रत्याशियों के भाग्य ईवीएम में कैद हो गए हैं। जिसका फैसला 04 जून को होगा। जिले के 814 मतदान केंद्रों में उपयोग किए गए ईवीएम को पूरी तरह सुरक्षित रखने के लिए पाकुरभाट के लाइवलीहुड कॉलेज को स्ट्रांग रूम बनाया गया है। जहां मशीनों की सुरक्षा भी स्ट्रांग (मजबूत) तरीके से रखी गई है। मतदान पश्चात सभी मशीनों को आने के बाद कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल और राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में पाकुरभाट स्थित लाईवलीहुड काॅलेज में स्ट्रांग रूम को सील किया गया। स्ट्रांग रूम की कड़ी सुरक्षा के लिए सुरक्षा बल तैनात हैं। प्रशासन द्वारा स्ट्रांग रूम को सीसीटीवी की निगरानी में रखा गया है। जिसके लिए मॉनिटरिंग कक्ष बनाया गया है। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्रकांत कौशिक सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। इसके अलावा पैरामिलिट्री फोर्स व बीएसएफ के जवान भी 24 घंटे अलग-अलग शिफ्ट में तैनात होकर ड्यूटी दे रहे हैं। ईवीएम को अब 04 जून को मतगणना के दिन ही खोला जाएगा।

Ramesh Mittal

Chief Editor, navabharatnews24.com

Related Articles

Back to top button
  • Contact Us
    Contact Form