छत्तीसगढ़दल्लीराजहराविविध ख़बरें
वीरेंद्र चौधरी का निधन,आज शाम 4 बजे अंतिम यात्रा निकलेगी
नवभारत news 24 /रमेश मित्तल /दल्लीराजहरा। बीएसपी राजहरा माइंस से सेवानिवृत्त व स्थानीय ब्राह्मण समाज के संस्थापक सदस्य स्व. पं.सीताराम चौधरी के द्वितीय सुपुत्र वीरेंद्र चौधरी (54 वर्ष) का बीते 28 अप्रैल रविवार को रायपुर के अस्पताल में निधन हो गया।वे कुछ महीने से काफी अस्वस्थ चल रहे थे।वे अरविंद चौधरी (चुन्नी) व सुरेन्द्र चौधरी (नंदू) के भाई तथा आदित्य चौधरी के चाचाजी थे।वे अपने पीछे धर्मपत्नि श्रीमती रंजना चौधरी व एक पुत्र आयुष चौधरी (बीईएमएल कर्मचारी) व एक पुत्री कु.शैल चौधरी सहित भरापूरा परिवार छोड़ गए। आज सोमवार 29 अप्रैल को शाम 4 बजे उनकी अंतिम यात्रा, पुलिस थाना व बीएसपी अस्पताल चौक स्थित लाला पान ठेला के समीप वार्ड नं.22 स्थित निवास स्थान दल्लीराजहरा से चिखलाकसा स्थित मुक्तिधाम के लिए निकलेगी।