छत्तीसगढ़दल्लीराजहराविविध ख़बरें

अनुविभागीय अधिकारी के द्वारा मुख्य महाप्रबंधक, नगर पुलिस अधीक्षक, मुख्य नगर पालिकाअधिकारी व थाना प्रभारी को संतोष देवांगन की निम्न मांगों पर कार्यवाही हेतु पत्र लिखा

नवभारत news 24 /रमेश मित्तल दल्लीराजहरा ।श्री मान अनुविभागीय अधिकारी (रा.) डौण्डी, जिला बालोद (छ०ग०) दल्लीराजहरा, दिनांक 30/04/2024 क्रमांक/560/प्र./अनु अधि./2024 के द्वारा मुख्य महाप्रबंधक IOC, नगर पुलिस अधीक्षक दल्लीराजहरा, मुख्य नगरपालिका अधिकारी दल्लीराजहरा एवं थाना प्रभारी को आवेदक संतोष देवांगन उपाध्यक्ष नगरपालिका की निम्न मांगों पर नियमानुसार कार्यवाही किये जाने का पत्र लिखा है।

श्री संतोष देवांगन, उपाध्यक्ष नगर पालिका परिषद दल्लीराजहरा द्वारा नगर विकास दल्लीराजहरा नगर से भिलाई स्टील प्लांट तक आयरन ओर परिवहन कार्य एवं नगर के बेरोजगार जनता को रोजगार दिलाने की मांग के साथ-साथ नगर पालिका के ठेका कार्य में हुए भ्रष्टाचार के संबंध में।

संदर्भ:- आवेदक श्री संतोष देवांगन, उपाध्यक्ष नगर पालिका परिषद दल्लीराजहरा द्वारा व्हॉट्सअप के माध्यम से प्रस्तुत आवेदन।

उपरोक्त संदर्भित पत्रानुसार श्री संतोष देवांगन, उपाध्यक्ष नगर पालिका परिषद् दल्लीराजहरा द्वारा दल्लीराजहरा नगर विकास के मांग, नगर के बेरोजगारों को रोजगार दिलाने की मांग, नगर पालिका के ठेका कार्य में हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग आवेदक लगातार करते आया है। लेकिन आज तक जायज मांगों को पूरा नहीं किया गया है, जो अनेकों बार निवेदन आवेदन करते आया है। फिर भी बी.एस.पी. प्रबंधन द्वारा मांग पूरा नहीं किया गया। आवेदक श्री संतोष देवांगन द्वारा अपनी समस्त मांगों को एक सप्ताह के भीतर पूरा नहीं किये जाने की स्थिति में दिनांक 03/05/2024 को अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय के सामने अग्नि स्नान कर अपना प्राण त्यागने की सूचना व्हाट्सअप के माध्यम से दी गई है।

अतएव आप आवेदक श्री संतोष देवांगन, उपाध्यक्ष नगर पालिका परिषद् दल्लीराजहरा द्वारा की गई समस्त मांगों के संबंध में तत्काल नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही कर, की गई कार्यवाही की सूचना आवेदक को देते हुए कृत कार्यवाही से इस कार्यालय को अवगत कराना सुनिश्चित करें।

Ramesh Mittal

Chief Editor, navabharatnews24.com

Related Articles

Back to top button
  • Contact Us
    Contact Form