छत्तीसगढ़ समन्वय समिति ने दल्लीराजहरा दुर्ग रायपुर तक चलने वाली ट्रेन को निर्धारित समय पर चलने के लिए रेलवे के डीआरएम रायपुर को सौपा ज्ञापन
नवभारत news 24 /रमेश मित्तल /दल्लीराजहरा।छत्तीसगढ़ समन्वय समिति ने दल्ली राजहरा दुर्ग रायपुर तक चलने वाली ट्रेन को निर्धारित समय पर चलने के लिए रेलवे के डीआरएम रायपुर को सौपा ज्ञापन
ज्ञापन में कहा गया है कि रेल्वे यातायात से दल्ली राजहरा के निवासी काफी परेशान हैं। दल्ली राजहरा से दुर्ग रायपुर तक चलने वाली ट्रेने अपने निर्धारित समय से काफी विलम्ब से चल रही है। इस ट्रेन से बालोद, दल्ली राजहरा तथा बस्तर क्षेत्र के व्यापारी, नौकरी पेशा वर्ग एवं छात्र तथा रोजी मजदूरी करने वाले सफर कर अपना काम करते आ रहे हैं। ट्रेन विलम्ब होने के कारण सभी वर्ग के लोगों को काफी परेशानी होती है, किसी व्यक्ति को आगे का सफर करना रहता है तो वह समय पर पहुँच नहीं पाता और उन्हे गन्तव्य तक पहुँचने में काफी आर्थिक बोझ उठाना पड़ता है।
दल्ली राजहरा नगर को मिनी भारत के नाम से जाना जाता है, यहाँ पर पूरे भारत देश के सभी प्रांत के लोक निवास करते है, लोगों का हमेशा अपने राज्य आना जाना रहता है. जिससे व दल्ली राजहरा से ट्रेन के माध्यम से दुर्ग व रायपुर जाकर अपना ट्रेन पकड़ते हैं, उसी प्रकार वापस आते समय दल्ली राजहरा आने के लिए इस ट्रेन का सहारा लेते हैं। किन्तु ट्रेन समय पर नहीं चलने से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। छ.ग. समन्वय समिति मांग करती है कि
(1) दल्ली राजहरा से चलने वाली डेमू ट्रेनों को अपने निर्धारित समय पर चलाया जाये ।
(2) डेमू ट्रेन के जगह पर वातानूकुलित पैसेन्जर ट्रेन चलायी जाये।
(3) इलेक्ट्रीक ट्रेन अविलम्ब आरम्भ किया जाये।
(4) वर्तमान में चल रही ट्रेन में काफी गन्दगी रहती है, उसे साफ कराया जाये तथा ट्रेनों में पानी की समुचित व्यवस्था की जाये।
(5) केंवटी से बिलासपुर तक ट्रेन आरम्भ की जाये, जिससे हाईकोर्ट जाने वाले लोगों का सुविधा हो
(6) अंतागढ़ से रायपुर तक चलने वाली डेमू ट्रेन तीन फेरे चलती है। वह वर्तमान में काफी विलम्ब से चल रही है। सुबह रायपुर जाते समय तो ठीक समय पर जाती है लेकिन वापसी में काफी विलम्ब हो रहा है। रायपुर पहुँचने के बाद यह ट्रेन 1 से डेढ घंटा लेट रहती है। जिससे यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस ओर रेल्वे के अधिकारी बिलकूल ध्यान नहीं दे रहे हैं। जिसका खामियाजा यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है। तीन फेरे वाली इस ट्रेन का संचालन समय पर किया जाये।
अंतागढ़ से रायपुर तक चलने वाली ट्रेन तथा सभी डेमू ट्रेन का संचालन समय पर करें जिससे यात्रियों को हो रही गम्भीर समस्याओं से निजात मिल सके। पत्र सपने वाले में छत्तीसगढ़ सामान्य समिति के अध्यक्ष रामदास मानिकपुरी महासचिव तोरण लाल साहू विजय साहू संतोष कुमार घराना चैतराम सार्व राधेश्याम साहू विजय देशमुख संतराम सेन गोरेलाल मिश्रा अशोक कुमार एवं वीना साहू उपस्थिति रही l