पार्षद टी ज्योति द्वारा टैंकर की व्यवस्था कर किया जा रहा जल आपूर्ति
नवभारत news नवभारत news 24 /रमेश मित्तल /दल्लीराजहरा ।वार्ड नं 26 में रेलवे स्टेशन रोड में तीन वर्ष पूर्व पार्षद निधि द्वारा बोर खनन किया गया था , बढ़ती गर्मी के कारण दो दिनो से मोटर खराबी की वजह से वार्ड की जनता को पानी की समस्या से निजाद दिलाने के लिए टी ज्योति पार्षद द्वारा नगर पालिका से टैंकर की व्यवस्था कराया जा रहा है, जनता के बीच पहुंचकर टैंकर से पानी दिलवा रही व वार्ड की जनता को जल्द से जल्द मोटर को ठीक करवाने का आश्वासन दिया गया ताकि जनता को पानी की समस्या का जल्द से जल्द निवारण किया जा सके।
टी ज्योति पार्षद द्वारा कहा गया कि मेरे द्वारा वार्ड नंबर 26 में अभी तक छह बोर खनन कराया गया है दो नए बोर में मोटर लगाना व पाईप लाइन की व्यस्था बाकी है जैसे ही दोनो बोर में मोटर लग जाता है वार्ड 26 का पूरा क्षेत्र पानी की समस्या का निवारण बहुत जल्द हो जायेगा व पूरा वार्ड टैंकर मुक्त हो जायेगा। इस बीच आने वाले पार्षद निधि से आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में पार्षद निधि द्वारा एक बोर खनन व वाटर कूलर की व्यवस्था कराया जायेगा ताकि बच्चो को पानी की व्यवस्था सुचारू रुप से हो सके।