राजहरा खदान समूह के सैंपलिंग विभाग के एक अधिकारी एवं तीन कर्मचारियों के सेवानिवृत होने पर किया गया सम्मान
नवभारत news 24 /रमेश मित्तल /दल्लीराजहरा। खदान समूह, सैंपलिंग विभाग के अधिकारी उप महा प्रबंधक श्री शमशाद रज़ा एवं तीन कर्मचारी श्री होलु राम चनाप , श्री देव सिंह एवं श्री अनिल शर्मा के सेवानिवृत होने पर एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया l कार्यक्रम का संचालन श्री एसएन त्रिपाठी वरिष्ठ प्रबंधक , सैंपलिंग विभाग ने किया l उन्होंने इन सभी के द्वारा लंबे समय तक भिलाई इस्पात संयंत्र के राजहरा खदान समूह सैंपलिंग विभाग में उत्कृष्ट सेवा देने पर सभी की तारीफ की l उन्होंने कहा कि हमारा राजहरा लघु भारत है, यहां सभी लोग अपने कर्म को कर्तव्य मानकर सेवा करते हैं l आज लंबे सेवा के उपरांत इन लोग कंपनी के नियमानुसार सेवानिवृत हो रहे हैं l ये सभी कंपनी के लिए ईमानदारी से परि पूर्ण सेवा कार्य के लिए हमेशा इन्हें याद किए जाएंगे lश्री होलूराम चनाप के बारे में उन्होंने बताया कि 1991 में उन्होंने अटेंडेंट के रूप में प्लांट बिरादरी में जॉइनिंग ली तथा 32 साल सेवा के बाद वरिष्ठ तकनीशियन के रूप में सेवानिवृत हुए हैं l श्री अनिल शर्मा नवंबर 1994 को तकनीशियन, सैंपलिंग विभाग के रूप में अपनी सेवा प्रारंभ किया तथा 29 साल की सेवा के उपरांत वरिष्ठ तकनीशियन के रूप में सेवानिवृत हुए हैं l इसी तरह श्री देव सिह ने भी अपने बेहतरीन 29 साल 4 महीने सेवा के उपरांत आज सेवानिवृत हो रहे हैं l इसी तरह लंबे समय तक अधिकारी केरूप में अनेक पदों पर पदस्थ श्री शमशाद रज़ा जी 1 नवंबर 1988 को भिलाई इस्पात संयंत्र में अपनी सेवा प्रारंभ की ,जून 1989 से ढाई साल तक ये रावघाट खदान में भी पदस्थ थे , उपरांत 6 सितंबर 1991 को राजहरा खदान समूह में स्थानांतरित होकर आए थे l तब से उन्होंने अपनी जीवन के स्वर्णिम 36 बरस लौह अयस्क खदान समुह, राजहरा के सभी खदानों के जिओलाजी विभाग में अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन द्वारा समर्पित भाव से सेवा में निकाल दिए l दल्ली राजहरा खदान समूह, उनके द्वारा किए गए खदान समूह के प्रति लगन, कर्तव्यनिष्ठ सेवा को कभी नहीं भूल सकता l वे हमेशा सभी के लिए अनुकरणीय उदाहरण देकर सेवानिवृत हो रहे हैं l श्री शमशाद रज़ा साहब अतिरिक्त सेवा द्वारा हिन्दी समन्वयक अधिकारी के पद से नौ बार राजहरा खदान समूह को वैजयंती पुरस्कार दिलाने में विशेष सहयोग प्रदान किये एवं स्वयं 2020 में सर्वश्रेष्ठ हिन्दी समन्वयक अधिकारी एवं 2023 में हिंदी विशिष्ठ सेवा पुरस्कार से सम्मानित किये गए हैं l इसके अलावा 2017 में इन्हें भिलाई इस्पात संयंत्र के सबसे बड़े “नेहरू पुरस्कार” से 2017 में सम्मानित किया गया l सम्मान समारोह में इनके अलावा श्री सौरभ कुमार सहायक महाप्रबंधक, श्री प्रवीण मराठे सहायक महाप्रबंधक, श्री अनूप पराते उप प्रबंधक, श्री राजकुमार उमरे उप प्रबंधक, श्री सचिन पाल सहायक प्रबंधक, सुश्री श्वेतान्गिनी पंडा सहायक प्रबंधक, सु श्री लिपशामयी संखुआ सहायक प्रबंधक, एवं लौह अयस्क समूह , सैंपलिंग विभाग के सभी कर्मचारी उपस्थित थे l