माँ भवानी हाई स्कूल का 10वी में 100% परीक्षा परिणाम रहा
नवभारत news 24 /रमेश मित्तल /दल्लीराजहरा।छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा आयोजित परीक्षा में माँ भवानी हाई स्कूल पुराना बाजार, दल्लीराजहरा का रिजल्ट 100% रहा माँ भवानी हाई स्कूल से 10 वी बोर्ड में कुल 28 छात्रों ने परीक्षा दी जिसमें सभी के सभी छात्र उतीर्ण हुए शाला में प्रथम स्थान पर 88.5% अंक लेकर कु. डेविका यदु एवं व्दितीय स्थान पर 86.5% अंक लेकर कु. प्रेमांजली रही उसके अलावा जतिन कुमार, 86.1% एवं कु. खुशी साहू 85.5% अंक लेकर तृतीय व चतुर्थ स्थान पर रहे।
कक्षा-10वी के 28 छात्रों में से 16 प्रथम श्रेणी, 11 व्दितीय श्रेणी एवं 1 छात्रा तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए । शाला के परीक्षा परिणाम पर शाला के प्राचार्य, सभी शिक्षक गन, शाला प्रबंधन समिति, शाला विकास समिति ने हर्ष व्यक्त कर सभी विद्यार्थियों को इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई दी है।