माँ झरन मैया प्राचीन मंदिर में आज शाम 4 बजे नागपंचमी पर्व पर होगा महारुद्राभिषेक
पिछले 16 वर्षों से निरंतर होता है महारुद्राभिषेक
नवभारत news24/रमेश मित्तल/दल्लीराजहरा। माँ झरन मैया प्राचीन मंदिर में पिछले 16 वर्षों से पवित्र सावन मास में महारुद्राभिषेक होता आ रहा है जहां नगर के लोगों के स्वास्थ्य समृद्धि यश की कामना की जाती है इस वर्ष महारुद्राभिषेक के दिन नागपंचमी भी पड़ रही है समिति ने समस्त नगरवासियों से अपील की है कि आप सभी इस महारुद्राभिषेक एवं महाआरती में शामिल होकर पूजा का पुनीत लाभ प्राप्त करे
माँ झरन मैया मंदिर व जनकल्याण समिति के संरक्षक व मंदिर प्रभारी रमेश मित्तल ने बताया कि इस वर्ष इस सावन मास में लगभग 20 वार्डो की जनता इस प्राकृतिक झरनों के जलकुंड से कावड़ यात्रा लेकर जल लेने पहुंचे पहले पिछले 20 वर्षों से कुसुमकसा शिवमंदिर से कावड़िये आते थे एवं शिवसंस्कार धाम से भी लोग आते थे सभी कावड़ियो के लिए फलाहार की व्यवस्था समिति के द्वारा रखी जाती हैं समिति ने लोगों से आग्रह किया गया है कि आप सभी कावड़ यात्रा लेकर आते हैं तो तो उसकी पूर्व सूचना किसी भी पदाधिकारी या मंदिर के पुजारी पंडित नर्मदा प्रसाद दुबे को अवश्य ही देवे ताकि हम उचित व्यवस्था कर सके एवं जलकुंड व शौचालय की अच्छी व्यवस्था आने वाले वर्ष में सुदृढ़ की जावेगी इसके लिए समिति नगरपालिका अध्यक्ष शिबू नायर से मिलकर प्रयास कर रही है शिबू नायर ने भी इसके लिए सहमति प्रदान की है दो माह पूर्व उन्होंने शौचालय व भंडारा स्थल को सीसी करने के लिए भूमिपूजन भी किया है आगामी कुछ दिनों में इसका कार्य भी प्रारंभ हो जायेगा
माँ झरन मैया मंदिर व जनकल्याण समिति के अध्यक्ष महेश सहारे, उपाध्यक्ष सोहन भारद्वाज, सचिव नरोत्तम सागर,कोषाध्यक्ष आनंद साहू, संगठन मंत्री ठाकुर राम रावटे सह संगठन मंत्री मनीष पाठक सदस्य सुखदेव निषाद, तरुण अग्रवाल, सलाहकार दुर्गेश यादव हेमलाल कश्यप मनोज जैन है जो निस्वार्थ भाव से लगातार अपनी सेवाएं देते आ रहे है