छत्तीसगढ़दल्लीराजहराविविध ख़बरें

दादाबाड़ी दल्लीराजहरा में निःशुल्क 6 दिवसीय एक्यूप्रेशर एवं चुंबकीय चिकित्सा शिविर 17 मई से ,जोधपुर राजस्थान से पहुंचेंगे डॉक्टर,  बिना दवाई से करेंगे इलाज

नवभारत news 24 /रमेश मित्तल /दल्लीराजहरास्वर्गीय श्री कमलचंद जैन (क्रांति मेडिकल स्टोर्स) की स्मृति में सकल जैन समाज के तत्वाधान में 6 दिवसीय एक्यूप्रेशर सूजाक वाइब्रेशन एवं चुंबकीय शिविर का आयोजन 17 मई से 22 मई तक किया जा रहा है।

यह शिविर जैन दादाबाड़ी दल्ली राजहरा में सुबह 8:00 बजे से दोपहर 12:00 तक एवं शाम 4:00 से रात्रि 8:00 बजे तक आयोजित होगा।शिविर में जोधपुर राजस्थान से डॉक्टर वी.आर.चौधरी एवं थैरेपिस्ट डी. आर.जाखड़ उपस्थित रहेंगे ।

200 मरीजों का इलाज किया जाएगा

शिविर के रजिस्ट्रेशन के लिए क्रांति जैन (9425562001 ) से संपर्क किया जा सकता है शिविर में अधिकतम 200 मरीजों का इलाज किया जाएगा । यह पहले आओ पहले पाओ के सिद्धांत पर होगा। शिविर पूर्णतः निशुल्क एवं सर्व समाज के लिए होगा।

अनेक रोगों का इलाज किया जायेगा

शिविर में पुराना सिर दर्द ,साइटिका, माइग्रेन, आंख, कान ,गले का रोग, लंबाई बढ़ाना, घुटने का दर्द, मोटापा,ब्लडप्रेशर, शुगर, गैस, कब्ज, सर्वाईकल का दर्द, कमर दर्द, जोड़ों का दर्द ,लकवा, मस्सा, बवासीर, मानसिक तनाव ,डिप्रेशन, हाथ पैरों में झुनझुनी आना आदि अनेक रोगों का इलाज बिना दवाई के एक्यूप्रेशर सूजाक विधि से किया जाएगा। प्रत्येक मरीज का हर रोज लगभग 15 से 20 मिनट इलाज किया जायेगा।

अतः आप सभी नगरवाशियों से निवेदन इस शिविर का लाभ अवश्य उठाये।

Ramesh Mittal

Chief Editor, navabharatnews24.com

Related Articles

Back to top button
  • Contact Us
    Contact Form