एक्यूप्रेशर सूजाक वाइब्रेशन सहित चुंबकीय शिविर का हुआ भव्य शुभारंभ ,प्रथम दिवस 120 लोगो ने लिया लाभ
लोगो ने इस सराहनीय एवं अनूठे प्रयास के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया
नवभारत news 24 /रमेश मित्तल /दल्लीराजहरा।स्वर्गीय कमलचंद जैन (क्रांति मेडिकल स्टोर्स) की स्मृति में सकल जैन समाज के तत्वाधान में निशुल्क 6 दिवसीय एक्यूप्रेशर सूजाक वाइब्रेशन एवं चुंबकीय शिविर का शुभारंभ जैन दादाबाड़ी दल्ली राजहरा में किया गया जिसमें सकल जैन समाज के सदस्य उपस्थित थे। शिविर में जोधपुर राजस्थान के डॉक्टर वी आर चौधरी एवं थैरेपिस्ट डी आर जाखड़ अपनी सेवाएं दे रहे हैं इस शिविर में पुराना सरदर्द ,माइग्रेन ,साइटिका, आंख, गले का दर्द,कान दर्द, लंबाई बढ़ाना, घुटने का दर्द, मोटापा, ब्लड प्रेशर, शुगर, गैस ,कब्ज, सर्वाइकल का दर्द ,कमर का दर्द ,जोड़ों का दर्द, लकवा, मस्सा बवासीर ,मानसिक तनाव, डिप्रेशन, हाथ पैरों में झुनझुनी आदि का इलाज निशुल वाइब्रेशन एवं चुंबकीय चिकित्सा शिविर से किया जा रहा है जिसमें प्रथम दिवस 120 मरीज ने लाभ लिया ।आप सभी शहर वाशियों से निवेदन है इस शिविर का लाभ अवश्य लेवे। उक्त जानकारी शिविर प्रभारी क्रांति जैन ने दी है