छत्तीसगढ़बालोदविविध ख़बरें

बालोद पुलिस द्वारा नवीन कानून पर आयोजित किया गया एकदिवसीय कार्यशाला

 

 

नवभारत news 24/रमेश मित्तल / दल्लीराजहरा।दिनांक 18/ 5/ 2024 को बालोद पुलिस द्वारा महेश्वरी भवन बालोद में पुलिस अधिकारियों को नवीन कानून के संबंध में हुए संशोधनों से अवगत कराने के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक किया गया l
कार्यक्रम की शुरुआत माननीय पुलिस अधीक्षक महोदय एवं कार्यशाला में उपस्थित अन्य अतिथियों के द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया गया l
कार्यक्रम की रूपरेखा और उद्देश्य से अवगत कराने के लिए माननीय सीजेएम श्री संजय सोनी, एडिशनल एसपी बालोद श्री अशोक जोशी, पुलिस अधीक्षक महोदय श्री एस आर भगत द्वारा उद्बोधन दिया गया ,आदरणीय आईजीपी दुर्ग रेंज श्री राम गोपाल गर्ग द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जुड़कर कार्यशाला में उपस्थित सभी लोगों को सारगर्भित रूप में नवीन कानून के संबंध में अवगत कराते हुए कार्यशाला के लिए शुभकामनाएं दिए l
कार्यक्रम की मुख्य वक्ता के रूप में कलिंगा विश्वविद्यालय के कानून विभाग से आए सहायक प्राध्यापक श्रीमती सलोनी त्यागी ने भारतीय न्याय संहिता पर विस्तार से चर्चा किया बाद सहायक प्राध्यापक सुरभि अग्रवाल ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता एवं सहायक प्राध्यापक सुश्री आकांक्षा चौधरी ने भारतीय साक्ष्य संहिता पर विस्तार से परिचर्चा किया l इस दौरान विवेचको के द्वारा सवाल करके अपना शंका समाधान भी किया गया l संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन एसडीओपी बालोद देवांश सिंह राठौर द्वारा किया गया l
उक्त कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आईजीपी दुर्ग रेंज श्री रामगोपाल गर्ग, पुलिस अधीक्षक श्री एस आर भगत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोद श्री अशोक जोशी, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बालोद श्री संजय सोनी, डीडीपी श्री पेमेंद्र बैसवाड़े , जिला अभीयोजन अधिकारी श्री अजय सिंह, डीएसपी सुश्री नवनीत कौर, श्रीमती गीता वाधवानी , डॉक्टर चित्रा वर्मा , राजेश बागडे , बोनीफ़ास एक्का, दीपक भगत राजपत्रित अधिकारी गण एवं जिले के थानों एवं चौकी के थाना प्रभारी एवं विवेचक सम्मिलित हुए l

Ramesh Mittal

Chief Editor, navabharatnews24.com

Related Articles

Back to top button
  • Contact Us
    Contact Form