अपराध (जुर्म)छत्तीसगढ़दल्लीराजहरा

पुलिस अधीक्षक बालोद श्री योगेश कुमार पटेल (भा०पु० से० )के निर्देशन में बालोद पुलिस को मिली एक और बड़ी सफलता ब्लैकमेलिंग सायबर फ्राड के 2 आरोपी गोपालगंज (बिहार) से गिरफ्तार।

रमेश मित्तल नवभारत news 24 छत्तीसगढ़

पुलिस अधीक्षक बालोद श्री योगेश कुमार पटेल (भा०पु० से० )के निर्देशन में बालोद पुलिस को मिली एक और बड़ी सफलता ब्लैकमेलिंग सायबर फ्राड का 02 आरोपी गोपालगंज (बिहार) से गिरफ्तार।
आरोपियो द्वारा बालोद के प्रार्थी से आपका बेटा बलात्कार केस में फंस गया है थाना से पुलिस वाला बोल रहा हु कहकर प्रार्थी से केस रफा दफा करने के नाम से ठग गिरोह 1लाख 90 हजार की ठगी किए थे।
बालोद पुलिस द्वारा साइबर सेल एवं थाना बालोद से टीम बनाकर आरोपी की पतातलाश में गोपालगंज बिहार हुई थी रवाना ।
प्रकरण में पुर्व में एक आरोपी बिहार निवासी कृष्णा यादव की मैसूर कर्नाटक से हो चुकी है गिरफ्तारी प्रकरण में कुल 03 आरोपी गिरफ्तार ।

आरोपी द्वारा अपने साथियों को मुहैया कराया था अपना खाता नम्बर, सीम व एटीएम
साइबर अपराधियों को पकड़ने में लगातार मिल रही बालोद पुलिस को सफलता

बालोद/ मामले का विवरणः- घटना दिनांक 26.05.2024 को अज्ञात मोबाइल धारक द्वारा वाट्सअप वाईस काल करके बोला गया कि मै थाना बालोद से बोल रहा हू आपका लड़का बलात्कार केश में फंस गया है उसको निकालना चाहते हो तो मेरे खाता नम्बर में पैसा डालना पड़ेगा कहकर प्रार्थी युगल किशोर साहू पिता झाडू राम साहू उम्र 56 वर्ष साकिन खपरी थाना व जिला बालोद को धोखा देकर प्रार्थी से कुल रकम 01 लाख 90 हजार रू अपने खाता में डलवाकर धोखाधड़ी किया गया। जिसकी रिपोर्ट प्रार्थी द्वारा थाना बालोद में करने पर आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 292/2024 धारा 420, 34, 411, 413, 120(बी) भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।

जिला बालोद पुलिस द्वारा लगातार सायबर फ्राड से बचने के लिए लोगो को जागरूक किया जा रहा है मामले की गंभीरता को देखते हुए श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक श्री रामगोपाल गर्ग के निर्देशन में, श्रीमान पुलिस अधीक्षक बालोद श्री योगेश कुमार पटेल (भा०पु०से०)के मार्गदर्शन में ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोद अशोक कुमार जोशी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मोनिका ठाकुर पुलिस के पर्यवेक्षण में ,अनुविभागीय अधिकारी बालोद देवांश सिंह राठौर व थाना प्रभारी बालोद निरीक्षक रविशंकर पाण्डेय के द्वारा टीम गठित कर आरोपी को सायबर तकनीकी सहायता से एक टीम तैयार कर गोपालगंज बिहार राज्य भेजा गया , टीम द्वारा बिहार पहुंच कर लोकल स्तर पर गांव में जाकर सूचना प्राप्त किया गया कि प्रकरण के दोनों आरोपी पंजाब, व गुजरात से बिहार आए हुए है को चिह्नांकित कर लोकल बिहार पुलिस की मदद से रेड कारवाही कर प्रकरण के दो आरोपी अंकित यादव ,शिव जी प्रसाद को विधिवत गिरफ्तार कर बालोद लाया गयाl
जिसे गिरफ्तार कर पुछताछ करने पर अपने साथियों के साथ अपराध करना कबूल किया गया।दोनों आरोपियो को न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है।

1-अंकित यादव पिता अनिल यादव उम्र 21 साल निवासी बेलसंड थाना माधोपुर जिला गोपलगंज बिहार
2-शिव जी प्रसाद पिता मदन प्रसाद उम्र 38 साल निवासी जागरनाथा थाना माझागढ़ जिला गोपालगंज बिहार
पूर्व में गिरफ्तार आरोपी_
3.कृष्णा यादव पति स्व. चन्द्रिका यादव उम्र 24 वर्ष निवासी बेलसांड थाना बरौली जिला भोपालगंज (बिहार)

आरोपियो की गिरफ्तारी में एसडीओपी बालोद देवांश सिंह राठौर, बालोद निरीक्षक रविशंकर पाण्डेय, सउनि सूरज साहू, आर. रवि साहू, आर. मनोज चंद्रा सायबर सेल बालोद से प्रभारी उप निरीक्षक जोगेंद्र साहू,आरक्षक विपिन गुप्ता,पुरण देवांगन, योगेश गेडाम का विशेष सराहनीय योगदान रहा।

Ramesh Mittal

Chief Editor, navabharatnews24.com

Related Articles

Back to top button