छत्तीसगढ़दल्लीराजहराविविध ख़बरें

विद्युत विभाग की लचरता, लगातार अघोषित कटौती के खिलाफ जनदर्शन में शिकायत

नवभारत news24/रमेश मित्तल /दल्ली राजहरा । नगर भर में छत्तीसगढ़ स्टेट पावर सप्लाई लिमिटेड द्वारा किये जाने वाले विद्युत आपूर्ति में होने वाले अघोषित कटौती और लो वोल्टेज के संबंध में युवा कांग्रेस नगर अध्यक्ष परितोष हंसपाल द्वारा जनदर्शन में किया गया शिकायत ।
शिकायत के जवाब में संबंधित अधिकारी ने कलेक्टर को और शिकायतकर्ता परितोष हंसपाल को बताया कि विद्युत विभाग द्वारा व्हाट्सएप्प एवम एस एम एस के माध्यम से विद्युत आपूर्ति बाधित होने की सूचना पूर्व में ही दी जाती है और किसी आपातकाल या पुर्जों में त्रुटि सुधार के वक़्त ही बिना सूचना के आपूर्ति बाधित होती है ।
इसके साथ ही अधिकारी ने लो वोल्टेज की समस्या से निदान बाबत सब-स्टेशन में लगे ट्रांसफार्मर के टेप बढ़ाने की बात कही ।

इस पर पुनः शिकायत करते हुए युवा कांग्रेस अध्यक्ष परितोष हंसपाल ने बताया कि विभागीय अधिकारी द्वारा पूर्ण रूप से झूठा बयान दिया गया है और लगातार नगर में बिना पूर्व सूचना के हर थोड़ी देर में विद्युत आपूर्ति बाधित की जा रही है , ऐसा प्रतीत हो रहा है कि ठीक दोपहर के वक़्त और मध्य रात्रि 3 बजे आपूर्ति आमजनमानस को तक़लीफ़ पहुंचने के लक्ष्य से बाधित किया जा रहा है ।
संबंधित अधिकारी पर कार्यवाही कर बिजली कटौती रोकने की मांग की गई ।
परितोष हंसपाल ने बताया छत्तीसगढ़ राज्य में पूर्व की कांग्रेस सरकार के शासनकाल में जनता को विद्युत आपूर्ति सही मिलती थी और बिजली बिल हाफ योजना का लाभ भी मिला।
सरकार बदलते ही इस प्रकार विद्युत आपूर्ति बाधित करने के कुकृत्य , जनता परेशान है ।
लगातार इस समस्या से नगर की जनता में रोष व्याप्त है , साल भर के समय मे किसी प्रकार के पुर्जों को बदलने के बजाय ठीक गर्मी के वक़्त ऐसा कर के जनता को परेशान किया जाना अनैतिक है ।
यदि ये कुकृत्य नहीं रुका तो आगामी दिनों में विद्युत विभाग को नगर की जनता के रोष का खामियाजा भुगतना पड़ सकता है ।

Ramesh Mittal

Chief Editor, navabharatnews24.com

Related Articles

Back to top button
  • Contact Us
    Contact Form