नवभारत news 24/रमेश मित्तल/दल्लीराजहरा। दिनांक 25/5/2024 को बेव न्यूज़ भास्कर news24 में एक समाचार लगा था कि झरन मंदिर के कुंड की सफाई वार्ड के पार्षद के द्वारा की गई इस समाचार को पढ़ने के बाद माँ झरन मैय्या मंदिर समिति के सदस्यों ने हर्ष व्यक्त किया कि समिति के द्वारा लगातार कई वर्षों से नगरपालिका अध्यक्ष, विधायक महोदया एवं जिलाधीश महोदय को समय समय पर लिखित व मौखिक रूप से इन प्राकृतिक झरनों के कुंड की सफाई कराया जाये अंतिम समय में इस कुंड की सफाई पूर्व अध्यक्ष पुरोबी वर्मा के कार्यकाल में उन्होंने करवाया था उसके बाद इस कुंड की सिर्फ ऊपर से जमे काई व खरपतवार को ही सफाई हुई हैं जबकि पुरानी बनी टंकी जिसकी गहराई 15 फिट से ज्यादा है वह पूर्ण रूप से फाईस मिट्टी से दब गई है जिसे सफाई की तत्काल आवश्यकता है इस कुंड में आज भी वार्ड नं 10,12,18 व अन्य राहगीरों के लिए निस्तारी का प्रमुख साधन है।
लेकिन जब समिति के सदस्य गण व मोहल्ले के निवासी मंदिर के पास पहुंचे तो पता चला कि वहाँ कोई कुंड की सफाई नही हुई है महाशिवरात्रि पर्व के मद्देनजर रखते हुए मुख्य मार्ग पर जो मिट्टी की परत जमी हुई थी उसे समिति ने शिबू नायर अध्यक्ष नगरपालिका से कहकर जेसीबी मशीन से उस मिट्टी की परत को हटाने का निवेदन किया था जिसे शिबू नायर ने जेसीबी भेजकर मिट्टी की सफाई कराई थी उसी जगह में पुनः जो मिट्टी जम रही थी उसे सफाई कराया गया है जो कि अच्छी बात है क्योंकि इस मिट्टी की परत की वजह से कई दो पहिया वाहन चालक गिर जाते हैं लेकिन समाचार कुछ काम कुछ अब यह गलती किसने की है लेकिन आम जन मानस जरूर गुमराह हुआ।