अपराध (जुर्म)छत्तीसगढ़बालोद

थाना पुरूर पुलिस टीम द्वारा धोखाधड़ी के आरोपी को 24 घंटे के भीतर किया गया गिरफ्तार, पैसा डबल करने की बात कहकर करता था धोखाधड़ी

थाना पुरूर पुलिस द्वारा विशेष टीम बनाकर किया गया आरोपी को गिरफ्तार

नाम आरोपी उत्तम साहू पिता बुधराम साहू उम्र 38 साल निवासी ग्राम भवरमरा तहसील व जिला राजनादगांव हाल सन सिटी कॉलोनी मकान नम्बर D-82 राजनांदगांव।

नवभारत news 24 /रमेश मित्तल /दल्लीराजहरा।जुर्म जरायम निराकरण एवं आरोपियो की धरपकड हेतु श्रीमान् पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज दुर्गे राम गोपाल गर्ग के निर्देशन पर, श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बालोद श्री एस०आर० भगत, के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमान अशोक कुमार जोशी एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पुरूर श्री बोनीफस एक्का के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी पुरूर निरीक्षक शिशुपाल सिन्हा के नेतृत्व में थाना पुरूर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए धोखाधड़ी के आरोपी को 24 घंटे में पकड़ने में सफलता हासिल की गई।

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी ललित कुमार साहू पिता खेमलाल साहू उम्र 49 वर्ष निवासी ग्राम पोंड थाना पुरूर जिला बालोद (छ0ग0) थाना हाजिर आकर एक लिखित आवेदन प्रस्तुत किया कि उत्तम साहू पिता बुधराम साहू उम्र 38 साल निवासी ग्राम भवरमरा तहसील व जिला राजनादगांव हाल सन सिटी कॉलोनी मकान नम्बर क.82 राजनांदगांव द्वारा आवेदक को रूपये पैसे डबल करने का लालच देकर 2,00,000/रूपये अपने खाते में ट्रांसफर करवाकर घोखाथडी किया है। आवेदन प्रथम दृष्टया, धारा 420 भादवि0 का अपराध परिलक्षित होने से धारा 420 भा०द०वि० के तहत अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण के आरोपी उत्तम साहू पुलिस के आने की सुगबुगाहट लगने से लुक छिप रहा था। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बालोद श्री एस०आर० भगत, के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमान अशोक कुमार जोशी एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पुरूर श्री बोनीफस एक्का के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी पुरूर निरीक्षक शिशुपाल सिन्हा के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपी को राजनांदगावं से दिनांक 25.05.2024 को अभिरक्षा में लेकर पुछताछ करने पर बताया कि मैं सन सिटी कॉलोनी राजनांदगांव में रहता हूँ कक्षा दसवी तक पढाई किया हूँ मैं डी मैट एकांउट खोलने का काम करता हूँ मैने अब तक करीब 100 डी मैट एकांउट खोले हैं जिन लोगो ने मेरे द्वारा डी मैट एकांउट खोलवाए है उनके द्वारा ट्रेड करने पर मुझे प्रति ट्रेडिंग 15-40 रूपये मिलता है। वर्ष 2021 में मैने अपने जान पहचान के ललित साहू निवासी ग्राम पोड़ से बोला कि मैं अपना बिजनेस कर रहा हूँ, जिसमें यदि आपके पास पैसे है तो दीजिये 06 महीने मैं आपको डबल करके दूंगा, शुरूवात में ललित द्वारा मना किया फिर मेरे द्वारा काफी जिद करने पर आखिरकार ललित साहू ने अपने बैंक ऑफ बडौदा के खाता क्रमांक 20270100004534 से मेरे एक्सीस बैंक के खाता क्रमांक 919020033763144 में दिनांक 09.07.2021 को 2,00,000 रूपये (दो लाख रूपये) ट्रांसफर किया। जिसे मैने इनफिनॉक्स फोरेक्स मार्केट में 2,00,000 रूपये (दो लाख रूपये) लगा दिया कोरोना काल के दौरान मार्केट डाउन होने से इंटरनेशनल मोर्केट में नुकसान हो गया जिससे मेरे द्वारा ट्रेड किया हुआ 2,00,000/रूपये (दो लाख रूपये) की वैल्यु घटकर 50,000 रू रह गई थी, जिसे मैने वापस विथड्राल कर दिया था, ललित साहू के द्वारा 06 महीने पश्चात पैसे की मांग करने पर मैं उसे घुमाने लगा और उसका पैसा वापस नही कर पाया।
इसीप्रकार वर्ष 2021 में कौशल्या साहू पति दानीराम साहू ग्राम हल्दी थाना कोतवाली जिला राजनांदगांव को पैसा 06 महीना में दोगुना करने का लालच देकर उनसे 5,00,000 रूपये (पांच लाख रूपये), अपने एक्सीस बैंक एकाउंट 919020033763144 में ट्रांसफर कराकर इनफिनॉक्स फोरेक्स ग्लोबल मार्केट करेसी एक्सचेंज में ट्रेडिंग किया।
वर्ष 2018 में मिश्री लाल गंगबेर पिता गणेश राग गंगबेर निवासी आम दियायाती थाना गुरूर जिला बालोद ४०१० को पैसा 06 महीना में दोगुना करने का लालच देकर उनसे 9,00,000 रूपये (नौ लाख रूपये), अपने एक्सीस बैंक एकाउंट 919020033763144 में ट्रांसफर कराकर इनफिक्सि फोरेक्स ग्लोबल मार्केट करेसी एक्सचेंज में ट्रेडिंग किया।
वर्ष 2022-23 मे भरतलाल सिन्हा निवासी आग अण्डा जिला दुर्ग छ०म० का पैसा 06 महीना में दोगुना करने का लालच देकर उनसे 20,00,000 रूपये (बीस लाख रूपये), को अपने उत्तम सर्विस कम्पनी के आईसीआईसी बैंक एकाउंट में ट्रांसफर कराकर अपने उत्तम सर्विस कम्पनी में खर्च कर दिया।
वर्ष 2020-21 में वंदना रंगारी निवासी ग्राग कन्हारपुरी थाना कोतवाली जिला राजनांदगांव ४०ग० को पैसा 06 महीना मे दोगुना करने का लालच देकर उनसे 2,00,000 रूपये (दो लाख रूपये), अपने एक्सीस बैंक एकाउंट 919020033763144 में ट्रांसफर कराकर इनफिनॉक्स फोरेक्स ग्लोवल मार्केट करेसी एक्सचेंज में ट्रेडिंग किया।
वर्ष 2018 में मिश्री लाल गंगबेर पिता गणेश राम गंगबेर निवासी ग्राम दियाबाती थाना गुरूर जिला बालोद ४०ग० को पैसा 06 महीना में दोगुना करने का लालच देकर उनसे 9,00,000 रूपये (नौ लाख रूपये), अपने एक्सीस बैंक एकाउंट 919020033763144 में ट्रांसफर कराकर इनफिनॉक्स फोरेक्स ग्लोबल मार्केट करेसी एक्सचेंज में ट्रेडिंग किया।
वर्ष 2022-23 मे भरतलाल सिन्हा निवासी ग्राम अण्डा जिला दुर्ग छ०ग० का पैसा 06 महीना में दोगुना करने का लालच देकर उनसे 20,00,000/रूपये (बीस लाख रूपये), को अपने उत्तम सर्विस कम्पनी के आईसीआईसी बैंक एकाउंट में ट्रांसफर कराकर अपने उत्तम सर्विस कम्पनी में खर्च कर दिया।
वर्ष 2020-21 में वंदना रंगारी निवासी ग्राम कन्हारपुरी थाना कोतवाली जिला राजनांदगांव ४०ग० को पैसा 06 महीना में दोगुना करने का लालच देकर उनसे 2,00,000 रूपये (दो लाख रूपये), अपने एक्सीस बैंक एकाउंट 919020033763144 में ट्रांसफर कराकर इनफिनॉक्स फोरेक्स ग्लोबल मार्केट करेसी एक्सचेंज में ट्रेडिंग किया।
वर्ष 2023 में मीना रावटे जिला अस्पताल कालोनी राजनांदगांव जिला राजनांदगांव छ०ग० को पैसा 06 महीना मे दोगुना करने का लालच देकर उनसे 2,00,000 रूपये (दो लाख रूपये), अपने आईडीएफसी फर्स्ट बैंक एकाउंट 10066172855 में ट्रांसफर कराकर अपने निजी कार्य में खर्च कर दिया।
वर्ष 2023 में विमला शांतिमिंज राजनांदगांव जिला अस्पताल कालोनी राजनांदगांव जिला राजनांदगांव ४०ग० को पैसा 06 महीना में दोगुना करने का लालच देकर उनसे 2,00,000 रूपये (दो लाख रूपये), अपने फोन पे नम्बर 88770106500 में ट्रांसफर कराकर अपने निजी कार्य में खर्च कर दिया।
वर्ष 2007 में मार्केटींग फील्ड में काम करने के दौरान मेरे जान पहचान चारामा निवासी लुकेश कुमार साहू से हुई जो चारामा कम्प्यूटर ट्रेनिंग सेंटर का संचालन करता है,। मैने वर्ष 2020-21 में लुकेश से ज्ञानप्रकाश साहू व उसका भाई योगेश साहू की मुलाकात कराई दोनो ने लुकेश को सेयर मार्केट में ट्रेड करने का लालच दिया लुकेश द्वारा मना करने पर नुकसान की गारंटी अपना लेते हुये ज्ञान प्रकाश ने लालच देकर लुकेश से अपने खाते में अलग अलग किस्तों में मेरे माध्यम से 29,65000/रू डलाकर धोखाधड़ी किया है,। वर्ष 2019 में आर्मी से रिटायर्ड टिकेश साहू निवासी धमतरी से ज्ञानप्रकाश साहू व उसका भाई योगेश साहू की मुलाकात कराई दोनो ने लुकेश को सेयर मार्केट में ट्रेड करने का लालच दिया और थोखा देकर टिकेश से अपने खातों में अलग अलग किस्तों में मेरे माध्यम से कुल 45,00000/रू डलाकर धोखाधड़ी किया है,। व बालोद निवासी आलिंद साहू से नौकरी दिलाने व पैसे डबल करने का लालच देकर उत्तम साहू द्वारा कुल 3,00,000 रूपये खाते मे डलवाकर धोखाधडी किया गया है।

उक्त प्रकरण को सुलझाने व आरोपी को गिरफ्तारी एवं विवेचना में थाना प्रभारी पुरूर निरीक्षक शिशुपाल सिन्हा, सउनि अजयशंकर अविनाशी, प्र.आर. कमलेश रावटे, आर. मनोज मेश्राम, की सराहनीय भूमिका रही।

Ramesh Mittal

Chief Editor, navabharatnews24.com

Related Articles

Back to top button
  • Contact Us
    Contact Form