कलेक्टर व एसडीएम के आदेश की अवहेलना कर रही है बीएसपी प्रशासन, 29 मई से करेंगे आंदोलन- स्वप्निल
नवभारत news24/रमेश मित्तल /दल्लीराजहरा।
मैं स्वप्निल तिवारी पार्षद वार्ड क्रमांक 08 टाउनशिप दल्ली राजहरा का पार्षद हूं मेरे द्वारा लगातार 4 वर्षों से टाउनशिप मे कोर्टयार्ड वाल की सफाई व टाउनशिप क्षेत्र के चौक चौराहा व टाउनशिप की गलियों में स्ट्रीट लाइटों व जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए माननीय बीएसपी प्रबंधन के सीजीएम को पत्र लिख कर अवगत कराया गया था लेकिन उनके द्वारा आज तक किसी प्रकार का कोई भी कार्यवाही नहीं किया गया जिसको देखते हुए मेरे द्वारा माननीय एसडीएम दल्ली राजहरा व माननीय कलेक्टर महोदय बालोद को दिनांक 16 मई 2024 को पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया है इसके बाद बालोद जिला कलेक्टर महोदय के निर्देशानुसार दल्ली राजहरा एसडीएम जी के द्वारा अपने पत्र के माध्यम से दिनांक 21.5.2024, को तत्काल तीन दिवस के भीतर समय व स्थान चयन करके बैठक करने के निर्देश दिए गए थे पत्र के माध्यम से कहा गया लेकिन यह तो बीएसपी प्रबंधन है इनको अपने मर्जी से हर काम करना है और आज दिनांक 26.05.2024 हो गया है बीएसपी प्रबंधन के द्वारा बालोद जिला कलेक्टर व एसडीएम दल्ली राजहरा के आदेश को तक में रखकर अपने मर्जी से काम कर रहे हैं इनको किसी आम जन मानस व ना ही किसी जनप्रतिनिधियों से और ना ही कलेक्टर एसडीएम से कोई मतलब है अब यह साफ समझ में आ रहा है की बात जब बीएसपी प्रबंधन कलेक्टर व एसडीएम की बात नहीं सुन रहे हैं तो हम जनप्रतिनिधियों की बात क्या सुनेंगे और दिख रहा है की बीएसपी प्रबंधन की अड़ियल रवैया के खिलाफ 29.05.2024 से हमारे द्वारा सुबह 11:30 बजे से अमरनआसन करने को हम बाध्य होंगे जिसकी संपूर्ण जवाब दे ही बीएसपी प्रबंधन की होगी