टाउनशिप में सुचारू रूप से बिजली सप्लाई करने के लिए संगठन सचिव संयुक्त खदान मजदूर संघ तोरण लाल साहू ने नगर प्रशासक को लिखा पत्र
रमेश मित्तल /नवभारत news24 / छत्तीसगढ़ ।संयुक्त खदान मजदूर संघ के संगठन सचिव तोरण लाल साहू ने पत्र के माध्यम से नगर प्रशासक टाउनशिप दल्ली राजहरा से निवेदन किया है कि माइंस टाउनशिप राजहरा में बिजली विभाग द्वारा दिन तथा रात में किसी भी समय अचानक अघोषित बिजली कटौती करने के कारण कर्मचारी एवं उनके परिवार बहुत ज्यादा परेशान हैं। पिछले चार-पांच दिनों से बिजली विभाग द्वारा रात में किसी भी समय बिजली बंद एवं चालू हो रही है। इस बिजली कटौती अथवा बिजली फेल होने के पीछे जो भी कारण हो, पर इसकी वजह से नौतपे की गर्मी में टाउनशिप के निवासियों का बहुत बुरा हाल हो रहा है, क्योंकि यहां के कर्मचारी तीनों शिफ्ट में कार्य करते हैं और रात के समय बिजली बार-बार बंद होने के कारण नींद पूरी नहीं होती है l जिसके कारण कर्मचारी बहुत ज्यादा परेशान हैं। वैसे गर्मियों के सीजन या बारिश में आंधी-तूफान के कारण कभी-कभी बिजली फेल होना नई बात नहीं है l किन्तु इस बार नौतपे की उच्चतम गर्मी में रात में कई-कई बार बिजली जाना बहुत ज्यादा परेशानी की बात है l तथा बड़े आश्चर्य की भी बात है कि इतनी गंभीर समस्या का हल अब तक निकलता नहीं दिख रहा है।
इसलिए संगठन यह मांग करता है कि बिजली व्यवस्था सुचारू रूप से चलती रहे, इसके लिए बिजली विभाग तुरंत उचित कार्रवाई करे।