छत्तीसगढ़दल्लीराजहराविविध ख़बरें

लौह अयस्क नगरी में सुहागिन महिलाओं ने वट सावित्री का व्रत रखकर वट वृक्ष की पूजा अर्चना कर अपने-अपने पति की दीर्घायु की कामना की

रमेश मित्तल नवभारत news24

दल्लीराजहरा। आज लौह अयस्क नगरी की सुहागिन महिलाओं ने गुरुवार 06 जून 2024 को ज्येष्ठ मास कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि को वट सावित्री के शुभ अवसर पर व्रत रखकर वट वृक्ष की पूजा अर्चना की। इसी क्रम में बीएसपी सेन्ट्रल टाउनशिप स्ट्रीट नं.10, वार्ड नं.22 के कला मंच दल्लीराजहरा के समीप स्थित वट वृक्ष (बरगद) की वैदिक विधि विधान से पूजा अर्चना कर मौसमी फल,फूल, भीगे चने, मिष्ठान, सोहाग की सामान व श्रीफल चढ़ाकर, सती सावित्री व सत्यवान की पौराणिक कथा श्रवण कर ,वट वृक्ष के 108 फेरे (परिक्रमा) लगाए तथा कच्चा धागा लपेटे। इस अवसर पर श्रीमती ममता शर्मा ,श्रीमती राधा मिश्रा, श्रीमती सीमा राजोरिया, श्रीमती शारदा देवांगन, श्रीमती लता कुलदीप, श्रीमती उमा ढ़ोले, श्रीमती प्रमिला नायक, श्रीमती लीना देवांगन, श्रीमती मौसमी, श्रीमती लीला राव,श्रीमती शांति साहू आदि महिलाएं उपस्थित रहे। श्रीमती ममता शर्मा ने बताया की ज्येष्ठ मास की कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि को सनातनी सुहागिन महिलाएं अपने पति की दीर्घायु व अच्छी सेहत के लिए वट सावित्री व्रत रखती है और परिवार सहित सभी के लिए मंगल की कामना करते हुए वट वृक्ष (बरगद) की विधि विधान से पूजा अर्चना करती हैं।इसके अतिरिक्त ज्येष्ठ मास की अमावस्या तिथि को शनि जयंती भी मनाया जाता है।इसलिए उपस्थित सुहागिन महिलाओं ने समीप के पीपल वृक्ष की भी पूर्ण विधि विधान से पूजा अर्चना कर फेरे लगाए व अपने परिवार सहित सभी के लिए मंगलकामना की।

Ramesh Mittal

Chief Editor, navabharatnews24.com

Related Articles

Back to top button
  • Contact Us
    Contact Form