छत्तीसगढ़दल्लीराजहराविविध ख़बरें

रमेश मित्तल नवभारत news 24 दल्लीराजहरा

मानिकपुरी पनिका समाज नगर इकाई दल्ली राजहरा के द्वारा कबीर मंदिर प्रांगण में कबीर प्रकट उत्सव ( बरसाइत पर्व ) बड़े धूमधाम से मनाया गया अध्यक्ष श्री रामदास मानिकपुरी ने बताया कि समाज की महिलाओं द्वारा सुबह 10 बजे वटवृक्ष की बहुत ही सुन्दर आरती व भजन गाकर पूजा अर्चना की उसके बाद दोपहर 12 बजे से समाज द्वारा महिलाओं का व्यंजन प्रतियोगिता रखा गया था जिसमें समाज की महिलाओं ने बहुत ही सुन्दर आचार पापड़ बिजौरी मुरकु सलाद डेकोरेशन आदि व्यंजन रख प्रतियोगिता ने बढ़-चढ़ हिस्सा लिये जिसमें आचार प्रतियोगिता में समाज की श्रीमती तनुश्री ने प्रथम स्थान व द्वितीय स्थान श्रीमती लता दास को मिला
पापड़ में प्रथम स्थान श्रीमती मीना दास द्वितीय स्थान श्रीमती पिंगला मानिकपुरी तृतीय श्रीमती पुष्पलता को मुरकु में प्रथम स्थान श्रीमती नुतन मानिकपुरी द्वितीय स्थान पुष्पलता तृतीय स्थान श्रीमती लता दास बीजौरी में प्रथम स्थान श्रीमती तनुश्री व द्वितीय श्रीमती नुतन मानिकपुरी आदि ने जीत प्राप्त की शाम 4 बजे मंदिर प्रांगण में चौका आरती भजन कीर्तन किया गया तत्पश्चात अतिथियों द्वारा उतबोधन व प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण कर अंत मे भोजन भंण्डारा किया गया मानिकपुरी समाज की कोषाध्यक्ष श्रीमती तनुश्री ने बताया कि इस पूरे कार्य क्रम को सफल बनाने में हमारे समाज के श्री गणेश दास जी, श्री रमेश दास जी श्री नागेशमोहन दास जी श्री दुलार दास जी श्री संजय दास श्री कमलेश दास श्री फगवादास आदि का योगदान सराहनीय रहा

Ramesh Mittal

Chief Editor, navabharatnews24.com

Related Articles

Back to top button