मुख्य जीवन बीमा सलाहकारों के वेलफेयर संगठन में ट्रेंड द ट्रेनर रायपुर डिवीजन के चेयरमेन पद पर किशोर कराडे, दल्ली राजहरा चुने गये
रमेश मित्तल नवभारत news 24 छत्तीसगढ़
रायपुर भारतीय जीवन बीमा निगम रायपुर मंडल के मुख्य जीवन बीमा सलाहकारों के वेलफेयर संगठन CWA का विगत दिनों राजधानी के होटल ग्रैंड इम्पेरिया में एकता यात्रा एवं भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें रायपुर डिवीजन के उत्कृष्ट मुख्य जीवन बीमा सलाहकारो को स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया तत्पश्यात नई कार्यकारिणी का गठन किया गया, जिसमें सर्व् सम्मति से अध्यक्ष
अजीत साहू ( बालोद) , उपाध्य्क्ष दुर्गेश पटेल राजनांदगाव व गजानंद वर्मा, सचिव विजय साहू भिलाई , कोषाध्यक्ष ऋषि निर्मलकर अभनपुर, उपकोषाध्यक्ष वेद प्रकाश साहू धमतरी सयुंक्त सचिव शेखर साहू रायपुर व पूर्णिमा साहू राजनादगांव चुने गये। ट्रेंड द ट्रेनर रायपुर डिवीजन के चेयरमेन पद पर किशोर कराडे, दल्ली राजहरा चुने गये ।
कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ दीप प्रज्जवलन CWA संगठन के राष्टीय अध्यक्ष श्री जगदीश झवर, भोपाल – ज़ोनल अध्यक्ष गिरिराज गुप्ता, मेंबर शिप कमेटी के अध्यक्ष कृष्ण मुरारी झारखंड, जोनल सचिव दिलीप तिवारी मंडला (MP) के द्वारा किया गया, कार्यक्रम को सभी अतिथियों ने सम्बोधित किया।