पुराना बाजार विकास एवं संघर्ष समिति ने पुराना बाजार की समस्याओं को लेकर अध्यक्ष अजय अग्रवाल के नेतृत्व में एसडीएम कार्यालय जाकर विस्तृत चर्चा कर ज्ञापन सौंपा गया।
समिति के सदस्यगणों के आग्रह पर पुराना बाजार की स्थिति को देखने तत्काल एसडीएम सोनकर पुराना बाजार की पूरी सड़क को कोंडे तक एवं सब्जी मंडी काम्प्लेक्स का निरीक्षण किया
रमेश मित्तल नवभारत news 24 छत्तीसगढ़
दल्लीराजहरा- पुराना बाजार विकास एवं संघर्ष समिति ने पुराना बाजार की समस्याओं को लेकर अध्यक्ष अजय अग्रवाल के नेतृत्व में एसडीएम कार्यालय जाकर विस्तृत चर्चा कर ज्ञापन सौंपा गया।
समिति द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया कि सेल की सबसे बड़ी यूनिट दल्लीराजहरा की लौह अयस्क खदानों से बीएसपी प्रबंधन को करोड़ों रुपए की कमाई हो रही है इन्हीं माइंस के कारण आज भिलाई इस्पात संयंत्र पूरे देश में ही नहीं अपितु विश्व पटल पर छाया हुआ है लेकिन इन लौह अयस्क माइंसों से होने वाले दुष्प्रभावों को पुराना बाजार के वार्ड क्रमांक 10 से 19 तक कुल दस वार्ड 100% खदान के प्रारंभ से वर्तमान तक सूखे के दिनों में धूल व बारिश के दिनों में कीचड़ दलदली से जूझते आ रहे है किंतु इसके बदले मिलने वाली डीएमएफ और सीएसआर मद की राशि का उपयोग 10% भी पुराना बाजार क्षेत्र में खर्च नही होने, पुराना बाजार से कोण्डे पावर हाउस तक की मुख्य सड़क के संधारण और निर्माण, पुराना बाजार बस स्टैंड में शौचालय निर्माण, गिरते व्यापार को उठाने हेतु थोक सब्जी मंडी के व्यवस्थापन, नाली निर्माण, नाली सफाई, स्ट्रीट लाइट जैसी समस्याओं का प्रमुखता से उल्लेख कर एसडीएम डौंडी आरके सोनकर से विस्तृत चर्चा की गई। चर्चा के दौरान समिति के संरक्षक रमेश मित्तल, संतोष देवांगन और रवि जयसवाल एवं अध्यक्ष अजय अग्रवाल सहित सदस्यगणों के आग्रह पर पुराना बाजार की स्थिति को देखने हेतु तत्काल एसडीएम सोनकर पुराना बाजार पहुंचे और पूरी सड़क को शुरू से अंत तक निरीक्षण किया, सब्जी मार्केट और कांप्लेक्स को भी देखा और शुक्रवार को बीएसपी प्रबंधन के साथ होने वाली बैठक में इन मुद्दों पर चर्चा हेतु एजेंडा में शामिल करने और सभी मांगों को जायज मानते हुए पुनः सोमवार को सीएमओ नगर पालिका के साथ पुराना बाजार आकार सभी बिंदुओं पर विचार विमर्श कर समस्याओं के निराकरण हेतु आवश्यक कार्यवाही का भरोसा दिलाया गया।
क्षेत्र के संवेदनशील एसडीएम के द्वारा इस प्रकार से तत्काल पुराना बाजार आने और समस्याओं के बारे में आमजनता और रहवासियों से बातचीत करनें पर आमजनों ने उनकी प्रशंसा की।
आज सौंपे गए ज्ञापन में समिति के अध्यक्ष अजय अग्रवाल, संरक्षक रमेश मित्तल, संतोष देवांगन, रवि जायसवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष बचित्तर सिंह, उपाध्यक्ष दुर्गेश गुप्ता, सह सचिव राहुल शर्मा,कोषाध्यक्ष प्रमोद जैन, सह कोषाध्यक्ष मोहन शर्मा, संगठन मंत्री राजेश गुप्ता, वेद प्रकाश, वार्ड क्रमांक 14 के पार्षद चंद्रप्रकाश, राजेश साहू, तरुण अग्रवाल, बादशाह लालवानी,दीपक जायसवाल, बबलू खरोड़ा,पंकज धनकर, …… सहित कई सदस्य एवं पुराना बाजार के गणमान्य नागरिक एसडीएम कार्यालय में उपस्थित थे।