छत्तीसगढ़दल्लीराजहराविविध ख़बरें

जिले के मुखिया कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल पूरी टीम के साथ भर्मण कर पुराना बाजार की समस्याओं से रूबरू हुए

रमेश मित्तल नवभारत news 24 छत्तीसगढ़।

दल्ली राजहरा(जिला बालोद): ब्लॉक के सबसे बड़े नगर दल्ली राजहरा में गुरुवार को एक नया अध्याय लिखा गया। आज तक कई आंदोलन, प्रदर्शन पुराना बाजार क्षेत्र की समस्याओं को लेकर हुए किंतु आज पर्यंत तक विकास कार्य के नाम पर पुराना बाजार क्षेत्र हमेशा पिछड़ा ही रहा। किंतु पुराना बाजार विकास एवं संघर्ष समिति के अध्यक्ष अजय अग्रवाल के नेतृत्व में रमेश मित्तल, संतोष देवांगन, रवि जयसवाल, मोहन शर्मा की एक पांच सदस्यीय टीम ने पांच दिन पूर्व जिले के कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल से मुलाकात कर सभी समस्याओं से अवगत करवाया और पुराना बाजार क्षेत्र में आकर वस्तुस्थिति से अवगत होने हेतु आग्रह किया गया था। जिस पर गुरुवार को लगभग 12 बजे कलेक्टर चंद्रवाल, सीईओ जिला पंचायत संजय कन्नौजे, उपसंचालक पंचायत आकाश सोनी, एसडीएम डौंडी आरके सोनकर, सीएमओ नगर पालिका राजहरा रमाकांत साहू के साथ पुराना बाजार पहुंचे जहां बीएसपी के अधिकारियों को भी बुलाया गया।

समिति के पदाधिकारियों एवं आमजनों के साथ आई हुई जिला प्रशासन की पूरी टीम ने पूरे क्षेत्र का दौरा किया।

प्रमुख मांगे जिनको लेकर कलेक्टर ने किया दौरा….

पुराना बाजार वीरनारायण सिंह चौक से शहीद चौक एवं कोण्डे पावर हाउस सड़क के निर्माण एवं संधारण….
थोक सब्जी मार्केट को करोड़ों रुपए से निर्मित जर्जर हो रहे कॉम्पलेक्स में व्यवस्थापन
पुराना बाजार बस स्टैंड चौंक में सुलभ शौचालय के निर्माण
झरन मंदिर के जलकुंडों की टंकी की सफाई एवं नवनिर्माण….
वार्ड क्रमांक 13 को जाने वाले मार्ग पर रेलवे पुल के निर्माण
जर्जर हो रहे नियोगी पुस्तकालय को मंगल भवन में तब्दील करने
मुख्य मार्ग पर पिछले सात माह से पड़े मलबे को हटाने सहित नालियों की सफाई
बीएसपी प्रबंधन से सुभाष चौक से वीरनारायण सिंह चौक तक फिल्टर पानी की व्यवस्था….

इस सभी मुद्दों के संबंध में जिले के संवेदनशील कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल को समिति की पूरी टीम सहित सैकड़ों की संख्या में उपस्थित जनता के द्वारा अवगत करवाया गया, जिसपर संबंधित अधिकारियों को कलेक्टर के द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए और तत्काल समस्याओं का निराकरण हेतु कहा गया।

पहली बार क्षेत्र की समस्याओं के लिए कलेक्टर को अपने बीच पाकर आमजनों में दौड़ी खुशी की लहर....

पहली बार अपने बीच अचानक से कलेक्टर और जिले के अधिकारियों को देखकर पुराना बाजार की जनता भी अचंभित हो गई और इस प्रकार से पुराना बाजार क्षेत्र की दुर्दशा को देखने जिला प्रशासन की टीम के आने पर आमजनता का उत्साह देखते ही बन रहा था और लोग कहने लगे कि अब पुराना बाजार में भी विकास की गंगा बहेगी। कलेक्टर के दौरे से इस क्षेत्र की जनता के मन में ये विश्वास जागृत हुआ है कि अब उनके क्षेत्र के रहवासियों को भी मूलभूत सुविधाएं अब मिलने लगेंगी।

जिला प्रशासन की टीम के साथ भ्रमण में पुराना बाजार विकास एवं संघर्ष समिति के अध्यक्ष अजय अग्रवाल, संरक्षक राजेश अग्रवाल, रमेश मित्तल, संतोष देवांगन, रवि जयसवाल,
वरिष्ठ उपाध्यक्ष बचीत्तर सिंह, सचिव मोहम्मद मेराज(राजा), कोषाध्यक्ष प्रमोद जैन, दुर्गेश गुप्ता, मोहन शर्मा, वेदप्रकाश, तरुण अग्रवाल, राजेश साहू, भूपेंद्र सहारे, बबलू खरोड़ा, राजकुमार साहू, कमलेश गुप्ता, राजू साहू, दीपक जयसवाल,राजू खान,राहुल शर्मा, विजय यादव, पुरषोत्तम निर्मलकर सहित सैकड़ों की संख्या में पुराना बाजार क्षेत्र के रहवासी और व्यापारी उपस्थित रहे।

Ramesh Mittal

Chief Editor, navabharatnews24.com

Related Articles

Back to top button
  • Contact Us
    Contact Form