शहर में आये दिन हो रही है सड़क दुर्घटना यातायात व्यवस्था पस्त ड्राइवर मस्त
शहरवासियों की बायपास सड़क की कब पूरी होंगी मांग
नवभारत news24/रमेश मित्तल/दल्लीराजहरा। बीती रात फिर भीषण सड़क हादसे में दल्ली राजहरा में मुख्य मार्ग रोड में गुहा हॉस्पिटल के सामने संबलपुर की ट्रक ने खंभे को टक्कर मारने के बाद लगातार सड़क के किनारे खड़े तीन पिकअप को जोरदार टक्कर मारकर अहमद स्टील की दुकान में जा घुसी, रात्रि 1:00 बजे की हुई इस घटना में गनीमत यह रही की कोई भी गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ लेकिन एक अस्पताल एवं एक स्कूल के सामने इस प्रकार की लापरवाही से चलाई जा रही ट्रक के ठोकर से इतनी गंभीर दुर्घटना की है जिससे कि लोगों में आक्रोश का वातावरण निर्मित है बताया जा रहा है ड्राइवर नशे की स्थिति में रहा होगा जो की दुर्घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया क्रमांक सीजी-8, डब्लू 4278 संबलपुर नानेश रोड लाइंस की है। वहां खड़े यूवको के बीच यह चर्चा रही की ऑनलाइन मैं ट्रक का इंश्योरेंस भी नहीं है। पिकअप क्रमांक सीजी 24 जे 5504 जो कि वार्ड क्रमांक 27 निवासी मिथिलेश की बताई जा रही है जिसके परखच्चे उड़ गए हैं, इस तरह सरस्वती शिशु मंदिर के एक अन्य पिकअप को क्षतिग्रस्त किया। गुहा हॉस्पिटल के पास मोटरसाइकिल से लेकर खड़ी पिकअप को भी दुर्घटनाग्रस्त किया है गनीमत यह रही कि गुहा हॉस्पिटल के सामने, लगे ट्रांसफार्मर के पास खड़ी चार-पांच कारे सुरक्षित बच गई। कल की दुर्घटना के पूर्व भी दल्ली राजहरा के मुख्य मार्ग पर कई बड़ी सड़क दुर्घटनाएं घट चुकी हैं रात में नशे की हालत में आयरन ओर ले जाने वाली माइंस की भारी वाहनों से कई दुर्घटनाएं घट चुकी है कई लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा है एवं इसी प्रकार ही पुराना बाजार में मित्तल परिवार के घर के सामने खड़ी कार को दो बार एवं गुप्ता परिवार की खड़ी कार को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया गया था वही बस स्टैंड के पास शर्मा साइकिल स्टोर के सामने खड़ी कार को भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर मकान में घुस गई थी सुभाष चौक में भी एक कारपेंटर की दुकान में सीधे छतिग्रस्त कर दिया गया था उस बड़ाई के मकान के नीवं तक को हिला दिया था। मानपुर चौक में तो सड़क के किनारे चार-पांच दुकानों को भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त किया था दल्लीराजहरा नगरवासियों द्वारा लंबे समय से मांग की जा रही है कि बायपास रोड का निर्माण अति शीघ्र किया जाए क्योंकि यहाँ मुख्य मार्ग पर प्रतिदिन लगभग 500 से ज्यादा 12 चक्का ट्रकें लौह अयस्क का परिवहन करती है प्रशासन एवं शासन की निरंकुश कार्य प्रणाली एवं शहर के विकास प्रति उदासीनता के कारण आज तक कोई भी पहल नहीं हो सकी है बार-बार सर्वे की बात कहकर,कई बार घोषणाएं होने के बाद भी सिवाय आश्वासन देकर,आम नागरिक की मांगों को दरकिनार कर नगरवासियों को छला जा रहा है। जिसका दुष्परिणाम शहर की जनता को निरन्तर झेलना पड़ रहा है।