छत्तीसगढ़विविध ख़बरें
श्रीमती बच्ची देवी मिश्रा का देहावसान
रमेश मित्तल नवभारत news 24 छत्तीसगढ़ दल्लीराजहरा । स्थानीय ब्राह्मण समाज के संस्थापक सदस्य, बीएसपी से सेवानिवृत्त कर्मी व नगर के सिविल कान्ट्रेक्टर दुखन मिश्रा की धर्मपत्नी श्रीमती बच्चीदेवी मिश्रा (67 वर्षीया) का गुरुवार 20 जून 2024 को गांधीधाम (गुजरात) में देहावसान हो गया। वे कुछ दिनों से काफी अस्वस्थ चल रहींं थी।वे अपने पीछे एक पुत्र अश्विन मिश्रा व दो पुत्रियों अनुपमा एवं उपमा का भरापूरा परिवार छोड़ गई।आज शुक्रवार 21 जून 2024 को गांंधीधाम गुजरात में उनका अंतिम संस्कार किया गया। उनकी देहावसान की खबर से ब्राह्मण समाज सहित मिश्रा परिवार के परिचितों ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी है।