पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज दुर्ग श्री राम गोपाल गर्ग (भा.पु.से) द्वारा रक्षित केन्द्र, बालोद एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय बालोद का वार्षिक निरीक्षण किया गया।
रमेश मित्तल नवभारत news 24 छत्तीसगढ़
➡️ पुलिस कार्यालय मे मीटिंग आयोजित कर राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारियों से थाना कार्य, अपराध, गुम इंसान एवं लंबित शिक़ायतों के निराकरण समेत अन्य महत्त्वपूर्ण मुद्दों पर हुई चर्चा।
➡️ 01 जुलाई से लागू होने वाले तीन नए कानून की धाराएं/प्रावधानों के संबंध मे समस्त अधिकारी कर्मचारियों को जानकारी रखने आमजनों तक व्यापक रूप से प्रचार प्रसार हेतु निर्देशित किया गया।
➡️ नव निर्मित साइबर सेल भवन एवं थाना महामाया भवन का किया गया शुभारंभ।
बालोद :- दिनांक 28.06.2024 को पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज दुर्ग श्री राम गोपाल गर्ग (भापुसे) द्वारा रक्षित केन्द्र बालोद का वार्षिक निरीक्षण किया गया एवं निरीक्षण परेड के दौरान उत्तम वेशभूषा धारण करने वाले अधिकारी/कर्मचारियों को पुरस्कृत किया गया। एमटी शाखा के वाहनों समेत रक्षित केंद्र बालोद के प्रशासनिक भवन का जायज़ा लिया जाकर बेहतर रखरखाव बनाए रखने निर्देशित किए गए। कर्मचारियों की समस्याओं के निराकरण हेतु दरबार आयोजित कर मेडिकल भत्ता, पदोन्नति, पदस्थापना एवं अन्य गुजरिशें सुनकर उनके उचित निराकरण हेतू दिशा निर्देश दिए गए।
लाइन निरीक्षण पश्चात् पुलिस अधीक्षक कार्यालय बालोद के सभा कक्ष में राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों की मीटिंग ली गई जिसमें सभी थाना प्रभारी से लंबित अपराध, लंबित मर्ग, लंबित शिकायत, लंबित चालान की समीक्षा की गई एवं शीघ्र निकाल के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए, सभी थाना क्षेत्र के CCTV कैमरा को त्रिनयन एप से जोड़कर अपराध नियंत्रण करने के लिए निर्देश दिया गया क्षेत्र के ज्यादा से ज्यादा लोगों को साइबर प्रहरी ग्रुप से जोड़कर लगातार हो रहे साइबर अपराध के प्रति जागरूक करने के संबंध में निर्देशित किया गया पश्चात नए कानून की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने के लिए किए जा रहे कार्यक्रम की समीक्षा की गई एवं पुलिस विभाग के अधिनस्थ स्टाफ को भी नए कानून से जागरूक करने के संबंध में निर्देशित किया गया।
थाने में यदि कोई व्यक्ति रिपोर्ट लिखवाने आता है तो उससे अच्छा व्यवहार किया जावे एवं पुलिस की छवि बेहतर बनाने अपने कर्तव्य का निर्वहन करने सभी को निर्देशित किए। पुलिस महानिरीक्षक महोदय द्वारा नव निर्मित साइबर सेल भवन एवं थाना महामाया के नवीन भवन का शुभारंभ कर रोजनामचा लेखन के साथ सभी आधिकारी कर्मचारियों को बेहतर कार्य करने मनोबल बढ़ाया गया।
उक्त निरीक्षण/भवन शुभारंभ के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री एस.आर.भगत, अति. पुलिस अधीक्षक श्री अशोक कुमार जोशी, डीएसपी सुश्री नवनीत कौर, एसडीओपी श्री देवांश राठौर, डीएसपी श्रीमती गीता वाधवानी, डीएसपी श्री राजेश बागड़े, डीएसपी श्री बोनीफास एक्का, परेड कमांडर रक्षित निरीक्षक श्रीमती रेवती वर्मा, टू आईसी इंदिरा वैष्णव, समेत समस्त थाना प्रभारी एवं जिले के अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित हुए।