केंद्रीय विद्यालय दल्लीराजहरा में प्रारंभ करने के लिए नए सिरे से तत्काल स्थल चयन कर विद्यालय प्रारंभ करने का मार्ग प्रशस्त करे – परितोष हंसपाल अध्यक्ष युवा कांग्रेस
रमेश मित्तल नवभारत news 24 छत्तीसगढ़
दल्लीराजहरा , युवा कांग्रेस के सदस्यों द्वारा नगर पालिका अध्यक्ष श्री शिबू नायर के मार्गदर्शन पर एवम युवा कांग्रेस अध्यक्ष परितोष हंसपाल के नेतृत्व में दल्ली राजहरा नगर में जल्द स्थल चयन कर केंद्रीय विद्यालय स्थापित करने की मांग अनुविभागीय अधिकारी के माध्यम से बालोद जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंप कर की गई तथा इसके साथ ही नगर पालिका क्षेत्रान्तर्गत वार्ड क्रमांक 13 स्थित राजस्व भूमि का केंद्रीय विद्यालय स्थापित किये जाने बाबत सर्वे करने का आग्रह किया ।
ज्ञात हो कि युवा कांग्रेस अध्यक्ष परितोष हंसपाल द्वारा प्रधानमंत्री कार्यालय में केंद्रीय विद्यालय की स्थापना में हो रहे विलंब और दल्ली राजहरा में अतिशीघ्र केंद्रीय विद्यालय प्रारंभ करने में प्रशासनिक देरी और लचर कार्यप्रणाली की शिकायत दर्ज करने के बाद केंद्रीय विद्यालय विभाग रायपुर द्वारा जवाब में पुराने प्रस्ताव को रद्द कर नए प्रस्ताव की जिला कलेक्टर से मांग किये जाने की सूचना दी गयी ।
इसके बाद युवा कांग्रेस द्वारा नए प्रस्ताव को अतिशीघ्र तैयार कर , नगर दल्ली राजहरा में ही केंद्रीय विद्यालय स्थापित करने कलेक्टर , अनुविभागीय अधिकारी एवम मुख्य नगर पालिका अधिकारी को ज्ञापन सौंप कर मांग की गई ।
ज्ञापन सौंपते वक़्त युवा कांग्रेस टीम के जिला महासचिव जसविंदर सिंह गिल , नोमेश रामटेके , एन.एस.यू.आई जिला महासचिव अशोक श्रीवास्तव , नगर अध्यक्ष आकाश सिंह , विधानसभा महासचिव निहाल उके , अमन जैसावल , मोनू ठाकुर उपस्थित रहे ।